पीएम श्री वी मा मा कं रा बा उ मा वि शाहपुरा में वृहद स्तर पर करियर मेले का आयोजन संपन्न
शाहपुरा/(पत्रकार कमलेश अग्रवाल) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेश अनुसार, पीएम श्री योजना अंतर्गत आज स्थानीय विद्यालय
मुख्य अतिथि शाहपुरा DSP ओमप्रकाश बिश्नोई रहे
साइबर क्राइम जागरूकता को लेकर उन्होंने जानकारी प्रदान की
कैरियर मेले की शुरुआत अतिथियों के आगमन के पश्चात मां शारदे का दीप प्रज्वलन माल्यार्पण सरस्वती वंदना नृत्य के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में अतिथिगन डीवाइएसपी ओमप्रकाश जी विश्नोई, पार्षद एवं सीबीओ द्वारका प्रसाद शर्मा, मंजू शर्मा, मदन कंवर शर्मा, रचना मिश्रा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार के द्वारा माला साफा एवं तिलक के द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय विद्यालय की छात्रों द्वारा स्वागत गान एवं नृत्य नेवर गिव अप की प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों के द्वारा छात्रों को कैरियर संबंधी जानकारी दी गई। श्रीमान ओमप्रकाश जी बिश्नोई द्वारा साइबर क्राइम किस प्रकार रोका जा सकता है किस प्रकार अपने फोन का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें इस पर विस्तृत वार्ता दी। श्रीमान कैलाश चंद्र धाकड़ के द्वारा छात्राओ को हमेशा हौसले और लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मंजू शर्मा ने करियर में किस प्रकार आगे बढ़ते हैं उसके बारे में जानकारी दी। विजय सिंह नरूका ने छात्रों को कैरियर संबंधी उद्बोधन दिया। मदन कंवर ने निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी इसके लिए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहो इस पर अपना उद्बोधन दिया। संस्था प्रधान ने आने वाले सभी अतिथियों का आभार ,धन्यवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे cbeo द्वारका प्रसाद जोशी ने सभी छात्राओं को करियर से संबंधित उद्बोधन दिया एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों व छात्राओं द्वारा करियर मेले में बूथ एवं स्टॉल्स का अवलोकन किया गया। संयोजिका उप प्राचार्य ने जानकारी दी की करियर मेले में कई स्टॉल्स अलग-अलग विभाग के द्वारा लगाई गई, जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय डाक विभाग राजस्थान पुलिस , स्थानीय व्यवसाय हस्त निर्मित जूता चप्पल उद्योग, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई, एसडीएमसी सदस्य सोमेश्वर लाल व्यास द्वारा बहुत प्राचीन सिक्कों व टिकट की प्रदर्शनी लगाई गई । स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में किस प्रकार करियर चुना जा सकता है इसके बारे में बहुत ही शानदार पोस्टर मॉडल आदि बनाकर के सभी को करियर संबंधी जानकारी दी। सभी क्षेत्रों से आए हुए विभिन्न कार्मिकों ने अपने-अपने क्षेत्र की करियर संबंधी छात्राओं को बहुत ही शानदार जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इंदिरा जैन ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सुरेंद्र सिंह बारेठ, पीयूष गदिया, सौभाग मल मीणा, शिव प्रसाद शर्मा राकेश कुमार खटीक किरण सोडा रश्मि व्यास, तबस्सुम खान, ममता सिंघाडिया, एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे। करियर मेले में मार्गदर्शन से स्थानीय विद्यालय की 400 छात्राएं एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 100 छात्राएं लाभान्वित हुई।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- विद्यालयों में 700 बच्चों को ऊनी वस्त्र किये वितरित
- 200 मीटर दौड़ में रिद्धिमा जयपुर रही प्रथम
- छलकने को आतुर नागदी बाध चलती चादर की एक झलक देखने के लिए उमड रही भीड़
- गैस डिस्ट्रीब्यूटर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी बॉयज को किया पुरस्कृत
- 105 स्वस्ति भूषण माता जी को तीर्थ संवर्धिका पद से किया विभूषित