जिला कलेक्टर की मौजूदगी में प्रशासन ने दोनों ही मस्जिदों के बाहर किये नोटिस चस्पा 24 घंटे में दस्तावेज करने होंगे पेश नहीं तो चलेगा बुलडोजर
जहाजपुर रवि जोशी जल झूलन एकादशी पर कस्बे में राम रेवाड़ी के देवन पर मस्जिद के बाहर हुए पथराव के बाद तनावपूर्ण स्थिति में जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत मस्जिद के बाहर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हिंदू समाज के लोगों व महिलाओं से समझाइए की । जिला कलेक्टर शेखावत ने बताया जामा मस्जिद व तकिया मस्जिद का सर्च ऑपरेशन जारी है प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के रिकॉर्ड की सूची तैयार कर रहे हैं साथी ही अवैध मस्जिदों के अवैध निर्माण को लेकर मस्जिदों के बाहर नोटिस चश्मा कर 24 घंटे मैं मस्जिदों के दस्तावेज पेश करने करने होंगे नहीं तो बुलडोजर चलेगा तब जाकर हिंदू समाज के लोग व महिलाएं संतुष्ट हुए । वही सूर्य सूर्यास्त हो जाने से भगवान के भगवान जलव भगवान के भगवान जल विहार पर नहीं गए अब सुबह सूर्य के उदय होने के साथ ही भगवान जलझूलन के लिए निकलेंगे वहीं कस्बे में चप्पपे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- पॉजिटिव खबर:- किशन मीणा ने पैसों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की पेश की मिसाल
- 68 वी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ व नवनिर्मित कक्षा कक्षा का लोकार्पण करेंगे विधायक मीणा
- सीसीटीवी फुटेज गोपनीय सूचनाओं का संकलन अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा अवशेष गिरने के कोई साक्ष्य नहीं मिले
- ढोल नगाड़ो वाहनों की यात्रा के साथ हुई गणपति बप्पा की स्थापना आज से दस दिवसीय डांडिया शुरू
- राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) जिला शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ मॉडल स्कूल जहाज़पुर में