जिला कलेक्टर की मौजूदगी में प्रशासन ने दोनों ही मस्जिदों के बाहर किये नोटिस चस्पा 24 घंटे में दस्तावेज करने होंगे पेश नहीं तो चलेगा बुलडोजर

Ravikant Joshi | 14 Sep 2024 06:42

जहाजपुर रवि जोशी जल झूलन एकादशी पर कस्बे में राम रेवाड़ी के देवन पर मस्जिद के बाहर हुए पथराव के बाद तनावपूर्ण स्थिति में जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत मस्जिद के बाहर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हिंदू समाज के लोगों व महिलाओं से समझाइए की । जिला कलेक्टर शेखावत ने बताया जामा मस्जिद व तकिया मस्जिद का सर्च ऑपरेशन जारी है प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के रिकॉर्ड की सूची तैयार कर रहे हैं साथी ही अवैध मस्जिदों के अवैध निर्माण को लेकर मस्जिदों के बाहर नोटिस चश्मा कर 24 घंटे मैं मस्जिदों के दस्तावेज पेश करने करने होंगे नहीं तो बुलडोजर चलेगा तब जाकर हिंदू समाज के लोग व महिलाएं संतुष्ट हुए । वही सूर्य सूर्यास्त हो जाने से भगवान के भगवान जलव भगवान के भगवान जल विहार पर नहीं गए अब सुबह सूर्य के उदय होने के साथ ही भगवान जलझूलन के लिए निकलेंगे वहीं कस्बे में चप्पपे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel