निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर कल खजूरी में

दैनिक जनता आवाज | 23 Dec 2024 10:43

(जहाजपुर दैनिक जनता आवाज) ग्राम पंचायत खजूरी एवं कृष्ण हॉस्पिटल भीलवाड़ा के तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया जा रहा है 24 दिसंबर मंगलवार समय है 8:00 बजे से 2:00 बजे तक का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा कैंप स्थान ग्राम पंचायत परिसर खजूरी में कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीम आएगी रोगियों का परामर्श दिया जाएगा जैसे की पेट दर्द पेट में पथरी पाइल्स फिस्टुला प्रोस्टेट की बच्चेदानी के ऑपरेशन घुटनों में दर्द कमर दर्द सीने में दर्द कैंसर संबंधित बीमारियों का परामर्श दिया जाएगा कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के मार्केटिंग मैनेजर दीपक पायक ने बताया कि खजूरी कैंप में ऑपरेशन लाइक रोगियों को आधार कार्ड जन आधार कार्ड के माध्यम से ऑपरेशन भीलवाड़ा में निशुल्क किए जाएंगे ज्यादा से ज्यादा संख्या में खजूरी में पधारे l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel