श्री हरि बोल राधेरानी प्रभात फेरी मंडल का प्रदेश स्तरीय प्रभात फेरी संगम सिलोर में

दैनिक जनता आवाज | 14 Feb 2025 10:55

बूंदी/ (भैरव प्रकाश शर्मा) ग्राम सिलोर जिला बून्दी में श्री हरिबोल राधेरानी प्रभातफेरी मण्डल राजस्थान का प्रदेश स्तरीय दैनिक हरिबोल राधेरानी प्रभातफेरी मण्डल सम्मेलन दिनांक16फरवरी2025रविवार को अयोजित किया जा रहा है जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान से मण्डल भाग लेंगे आयोजक मण्डल श्री कल्याणराय प्रभातफेरी मण्डल सिलोर के द्वारा इस हेतु तैयारियां जारी है। सिलोर के ग्रामवासी कार्यक्रम को भव्य विशाल सफल बनाने में तन मन धन से जुड़े हुए हैं। मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष श्री घनश्याम लाठी ने प्रदेश से इस सनातन धर्म के दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए अधिकाधिक मंडलों को भाग लेने हेतु निमंत्रित किया है। बून्दी जिले में होनेवाला यह प्रथम प्रदेश सम्मेलन है इससे पूर्व साकड़दा एवं माटून्दा में जिला सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।हर दो वर्ष में ऐसा सम्मेलन जहाजपुर जिला भीलवाड़ा में आयोजित किया जाता रहा है। श्री लाठी ने बताया कि दैनिक प्रभात फेरी प्रोग्राम भगवद नाम संकीर्तन करते हुए नगर भ्रमण का एक बेमिसाल आध्यात्मिक कार्यक्रम है जिससे संकीर्तन करनेवाले एवं श्रवण पान करने वालों का कल्याण होता है। हर गांव गांव ढाणी ढाणी कस्बे नगर में इस प्रकार का आयोजन वर्तमान कलिकाल में भवतारण का एक सुगम सरल मोक्षदायक उपाय है अतःप्रभातफेरियों का आयोजन कर पुण्यार्जन अर्जित करें।

    

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel