योगी उत्तम स्वामी जी जगदीश पुरी जी महाराज व विधायक मीणा ने फीता काट विद्यालय का किया लोकार्पण

रविकांत जौशी | 24 Aug 2024 12:52

संतों व विधायक ने किया टिटोडा जागीर विद्यालय का लोकार्पण 

उत्तम स्वामी जी व जगदीश पुरी जी महाराज के लिए ग्रामीणों ने बिछाए पलक पावडे


जहाजपुर (रविकांत जोशी) उपखंड क्षेत्र के टिटोडा जागीर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण आज संतो के सानिध्य में किया गया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि ध्यान योगी श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज व महामंडलेश्वर श्री 108 स्वामी जगदीश पुरी जी महाराज शक्करगढ़ व अध्यक्षता विधायक गोपीचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि जहाजपुर प्रधान श्रीमती कौशल देवी शर्मा, नंद भंवर सिंह कानावत, टिटोडा जागीर सरपंच श्रीमती संतोष देवी शर्मा, पूर्व सरपंच श्रीमती बाला देवी कास्ट के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार व ग्रामीणों द्वारा संतो के आगमन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी उत्तम स्वामी जी महाराज ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राएं श्रीमद् भागवत कथा का भी ज्ञान प्राप्त करें। धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य सुरक्षित करें, भगवान श्री राम श्री कृष्ण की जीवनी को अपने जीवन में उतारे। वही स्वामी जगदीश पुरी जी महाराज ने कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं के लिए नया भवन बनकर तैयार हो गया है सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना छात्र छात्रों का दायित्व है, शिक्षा के साथ साथ महापुरुषों के बताएं मार्ग पर छात्र-छात्राओं को चलना चाहिए। वही विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधा युक्त शिक्षण सामग्री, खेल मैदान, कंप्यूटर शिक्षा, खेल सामग्री,विद्यालय में अध्यापकों की कमी नहीं आने दी जाएगी । 

इस दौरान पूर्व प्रधान मोहन सिंह,गोपाल सिंह नरूका, सरपंच शैतान सिंह मीणा, पूर्व सरपंच देवा लाल गुर्जर,रामगोपाल शर्मा,समाजसेवी दीपक टाक,कैलाश टाक, पूनम टाक,पायल टाक, शशांक टाक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विद्यालय स्टाफ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel