ज़िला कलेक्टर शेखावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

जिला शाहपुरा | 08 Oct 2024 10:52

शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला कलेक्टर श्री शेखावत ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु एंटी लारवा एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर श्री शेखावत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर फुलियाकला उपखंड अधिकारी श्री राजकेश मीणा, नगर परिषद आयुक्त श्री रामकिशोर सहित अधिकारीगण कार्मिक उपस्थित रहे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel