भजनलाल सरकार का परीक्षा कलैंडर घोषित, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती
जयपुर खबर नेटवर्क / पहली बार परीक्षा तिथि के साथ-साथ रिजल्ट डेट भी निर्धारित l
राजस्थान सरकार ने दशहरा पर राजस्थान के बेरोजगारों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। तोहफे के तहत घोषणा हुई है कि आगामी जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक राजस्थान में 60 हजार से अधिक सरकारी नौकरी दी जाएगी। परीक्षा का कलेण्डर 15 अक्टूबर तक घोषित कर दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार दशहरे के दिन सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बेरोजगारों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं के इतिहास में यह शायद पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जिसमें परीक्षा तिथि व परिणाम तिथि परीक्षा के आवेदन भरने के साथ-साथ ही बता दी जाएगी। यदि ऐसा होता है कि यह राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में एक क्रांतिकारी व पारदर्शिता वाला बड़ा कदम होगा। यह राजस्थान के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से अगले साल जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक 60 हजार पदों की भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां अलग-अलग 15 से ज्यादा विभागों में होगी। इन परीक्षाओं के लिए कलैण्डर 15 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान में पहली बार भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी भी कलैण्डर में दी जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि सभी से फीड़बेक लिया गया था। उसी के आधार पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड रिजल्ट के डेट्स की घोषणा भी परीक्षा के कलैण्डर के साथ ही की जायेगी। इसमें हम परीक्षा के परिणाम तीन से पांच माह में कर देंगे।
................
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- ग्राम पंचायत उपरेड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएं
- मुस्लिम समाज ने एसडीएम मीणा व डिप्टी पारीक को सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
- आधे दिन बंद रहा कस्बा एसटी एससी संगठनों ने सोपा ज्ञापन भील समाज रहा समर्थन से दूर
- प्रशासन से वार्ता विफल आरोपियों की गिरफ्तारी पर अडे विधायक मीणा
- पीएम श्री वी मा मा कं रा बा उ मा वि शाहपुरा में वृहद स्तर पर करियर मेले का आयोजन संपन्न