वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान एवं साइकिल वितरण एवं पुरस्कार समारोह संपन्न

दैनिक जनता आवाज | 25 Jan 2025 01:29

जहाजपुर/ (रवि जोशी) शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जहाजपुर में वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान एवं पुरस्कार व साइकिल वितरण समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा प्रधान कौशल किशोर शर्मा पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा राजीव कंटिया नगर अध्यक्ष भैरूलाल टाक कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य शीतल भुवालिया द्वारा विद्यालय में स्टाफ एवं भवन निर्माण की मांग पत्र के माध्यम से अतिथियों को अवगत कराया l

कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण की गई एवं विद्यालय द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस दौरान शंकर नागोरी नगर महामंत्री महेंद्र खटीक घनश्याम नागोरी पार्षद रामप्रसाद रेगर दीपक मीणा सत्यनारायण मीणा एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष बृहनंद रैगर आदि मौजूद रहे

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel