शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 20 वे दिन भी अनवरत जारी
शाहपुरा (पत्रकार कमलेश अग्रवाल) जिला समाप्त करने के विरोध में 13 वे दिन क्रमिक अनशन धरने पर वकील और जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के सदस्य बैठे शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 13 वे दिन वकील ओर जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट के नेतृत्व में क्रमिक अनशन धरने पर वकील और जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के सदस्य गण बैठे । शाहपुर जिले को समाप्त करने विरोध में और वापस शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर वकील और जिला बचाओ शंकर समिति के सदस्य धरना स्थल पर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन दिया। इस मौके पर अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया सह सचिव कमलेश मुंडेतिया कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा त्रिलोक चंद्र नौलखा कल्याणमल धाकड़ दिनेश चंद्र व्यास अनिल शर्मा रामप्रसाद जाट नमन ओझा अंकित शर्मा लालाराम गुर्जर राजेश वर्मा शरीफ मोहम्मद आशीष पालीवाल विवेक दाधीच किशन खटीक आशीष भारद्वाज सोहेल खान गणपत बंजारा अरविंद सिंह चौहान विक्रम गुर्जर सहित संघर्ष समिति के रामेश्वर सोलंकी हाजी उस्मान छिपा राजेंद्र बोहरा नरेश बलिया सुनील मिश्रा अशोक भारद्वाज भगवान सिंह यादव अखिल व्यास सौरभ पवन पोरवाल नूर मोहम्मद रंगरेज अजय मेहता कैलाश चंद्र व्यास लादूराम जड़ोदिया उदय लाल बेरवा मोडूराम नायक नरेश कोली परमानंद धोबी रामस्वरूप खटीक धनराज जीनगर सूर्य प्रकाश ओझा सूर्य प्रकाश सूर्य प्रकाश बिरला मिंकु पांडिक विजय जोशी प्रेम शारदा शिक्षा राम अग्रवाल सदिक पठान ताज मोहम्मद कैलाश फामड़ा सहित कई सदस्यों ने धरने पर बैठकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार शाहपुरा को शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन सोपा।
*कहार समाज शाहपुरा कल 22 जनवरी को देगा क्रमिक अनशन धरना*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 22 जनवरी को क्रमिक अनशन धरना पर कहार समाज शाहपुरा के समाज जन
सीताराम बाबा के नेतृत्व में एवं कहार समाज के अध्यक्ष राम जी मेट के सानिध्य में श्री राम मंदिर उदयभान गेट से 10:00 बजे विशाल जन आक्रोश रैली से पैदल मार्च करते हुए महिला और पुरुष डीजे की धुन एवं कच्ची घोड़ी नृत्य करते हुए बैंड बाजे एवं मास्कबाजों के साथ कालिंजरी गेट से बालाजी की छतरी होते हुए सदर बाजार होकर जुलूस के रूप में त्रिमूर्ति चौराहे पर प्रदर्शन कर धरना स्थल पर पहुंचकर क्रमिक अनशन धरना देंगे और उपखंड अधिकारी शाहपुरा को राज्यपाल के नाम शाहपुरा को वापस जिला का दर्जा दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- रेगर समाज ने निकाली बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा
- दरबार हाई स्कूल में मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस
- गणेश पंडाल में फेंकी बकरे की कटी हुई मुडी मौके पर हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहे हैं मांग
- राष्ट्रीय एकता दिवस पर विद्यार्थियों ने ली राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ
- चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए नियमित निरीक्षण करने के जिला कलक्टर ने दिये निर्देश*