प्रतापपुरा के ग्रामीणों ने खरीफ वर्ष 2024 के फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
शाहपुरा :- (संवाददाता कमलेश अग्रवाल) क्षैत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से हो रहे फसल खराबे को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा । समाज सेवी शंकर गाडरी ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के काश्तकारों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा के.सी.सी. धारकों ने खरीफ फसल वर्ष 2024 में उड़द, मक्का व ज्वार फसलों का एग्रीकल्चर बीमा कम्पनी में बीमा करवा गया था। उक्त खरीफ 2024 में अतिवृष्टि (अत्यधिक वर्षा) होने के कारण बोई गयी समस्त फसलों में 15 दिनों से लगातार खेतों में पानी भर जाने से समस्त फसलें खेतों में ही गलकर सड गयी है। एवं फडकों के काटने से भी फसलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। इसके लिए बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी को फोन करके अवगत कराया किन्तु बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी ने खराब हुई फसलों के सर्वे के लिए मना कर दिया गया एवं बीमा कम्पनी के द्वारा जो टॉलफ्री नम्बर 18004196116 उपलब्ध करवा रखे है जिन कोई कॉल नहीं जाती है।ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के काश्तकारों को उक्त फसलों में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का फसल बीमा क्लेम दिलाने की अतिशिघ्र कार्यवाही करने को लेकर जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कलेक्टर शेखावत ने ज्ञापन सौंपने आये किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय नंदलालगाडरी,सांवरा वैष्णव,शैतान जाट ,इस्लाम खान ,गिलू जाट,शाहरुखखान ,नारायण जाट
अकिलेश प्रजापत ,बना लाल जाट,फोजू खान
शिवनारायण गाडरी हरनाथ नागावत सहित कहीं ग्रामीण मौजूद रहे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को अग्रवाल समाज ने सौपा समर्थन पत्र
- भामाशाह ओम प्रकाश सोनी ने चिकित्सालय की सेवाओं से प्रभावित हो कर भेट किए दो डेजर्ट कुलर
- ज़िला कलेक्टर के निर्देशन में नवगठित ज़िले शाहपुरा की भविष्य की आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्तावित मास्टर प्लान के रिव्यू को लेकर बैठक आयोजित
- उत्तम संयम धर्म की पूजा की व सुगंध दशमी पर्व धूमधाम से मनाया
- सर्व धर्म विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बने जीवनसाथीसर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की आज महती आवश्यकता _ समाजसेवी सैनी। ,