अजमेर संभाग एसटी मोर्चा की सदस्यता अभियान बैठक विधायक मीणा के कार्यालय पर हुई संपन्न
जहाजपुर (रवि जोशी) अजमेर संभाग एसटी मोर्चा की सदस्यता अभियान की बैठक जहाजपुर स्थित विधायक गोपीचंद मीणा के कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक के मुख्य अतिथि एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री सदस्यता अभियान प्रभारी अशोक मीणा, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री शेर सिंह मीणा विधायक गोपीचंद मीणा थे। अध्यक्षता एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री सदस्यता अभियान अजमेर संभाग प्रभारी महेन्द्र मीणा गेरूटा थे । बैठक में विधायक गोपीचंद मीणा ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जल कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बनाएं । बैठक में जिला सह संयोजक भीलवाड़ा से जयसिंह मीणा अजमेर से सह संयोजक अनिल मीणा सह संयोजक लेखराज मीणा जहाजपुर से लक्ष्मण सिंह मीणा श्यामलाल मीणा, मानसिंह मीणा, दीपक मीणा , विकास मीणा शाहपुरा से रामलाल मीणा,दीपक मीणा,विकास मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- चिकित्सालय परिसर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रैफरल शिविर संपन्न
- 65 भाजपा नगर बूथ अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- एक ही परिवार की तीन बेटियों का हुआ का राज्यस्तर पर अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम मे चयन
- जहाजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन रविवार को
- आशा देवी बनी आजाद समाज पार्टी की नगर अध्यक्ष समाज में हर्ष