भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के क्षेत्र निदेशालय द्वारा के के गुप्ता को बनाया स्वच्छता का मानद रिसोर्स पर्सन

दैनिक जनता आवाज | 23 Nov 2024 10:31

(दैनिक जनता आवाज) नई दिल्ली/जयपुर/उदयपुर/ डूंगरपुर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए राजस्थान सरकार के प्रदेश समन्वयक के के गुप्ता को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय,राजस्थान राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता का मानद रिसोर्स पर्सन बनाया गया है। निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक, जयपुर एस पी भटनागर के अनुसार के के गुप्ता मंत्रालय के मेरा युवा भारत और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ भारत और विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए राजस्थान में स्वयंसेवकों का निःशुल्क मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में सहयोग का काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि के के गुप्ता भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एनएसएससी) के गैर सरकारी सदस्य रहने के अलावा दो बार राजस्थान सरकार के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर तथा दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल अंचल के ऐतिहासिक नगर डूंगरपुर नगर परिषद के चेयरमैन रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं गुप्ता के कार्यकाल में हुए डूंगरपुर नगर के स्वच्छता कार्यक्रम की सार्वजनिक रूप से सराहना की है।

गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र गुजरात की राजधानी गांधी नगर के आसपास गोद लिए गए पांच गांवों में भी स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत काम किया जिसकी वजह से इन गांवों को पूरे देश में पहला, तीसरा एवं पांचवां स्थान मिला। डूंगरपुर नगर परिषद के चेयरमैन रहते हुए उनके नेतृत्व में हुए काम के कारण डूंगरपुर को देश में एक से अधिक बार अव्वल रहने और कई बार पुरस्कृत होने का सौभाग्य मिला। जिसकी वजह से देश में एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डूंगरपुर का नाम रोशन हुआ। स्वच्छता कार्यक्रमों के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार के साथ ही देश विदेश की विभिन्न सरकारों से कई पुरस्कारों से सम्मानित के के गुप्ता को माननीय जिला न्यायालय झुंझुनूं द्वारा शेखावाटी की विश्व प्रसिद्ध हवेलियों के तीन कस्बों लिए न्याय मित्र भी नियुक्त किया गया है। जिसकी वजह से राजस्थान के झुंझुनूं, नवलगढ़ और मंडावा कस्बों की तस्वीर बदल रही है। गुप्ता कई सामाजिक और व्यापार एवं उद्योग जगत से भी जुड़े संगठनों की एक विख्यात हस्ती है।


-----

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel