जिला कलेक्टर शेखावत ने किया द्वारकाधीश गौशाला का निरीक्षण

रविकांत जोशी | 21 Aug 2024 08:45

जहाजपुर/ काछोला रविकांत जोशी द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला द्वारा की जा रही सड़क पर विचरण करने वाली बीमार कमजोर दुर्घटनाग्रस्त निराश्रित गायों की सेवा के लिए प्रतिनिधि मंडल जहाजपुर एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार से मिला फीडबैक के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आईएएस  राजेंद्र सिंह शेखावत ने निराश्रित बीमार कमजोर दुर्घटनाग्रस्त गायों की सेवा करने वाली द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला का अवलोकन किया lगौ सेवा पर्यावरण संरक्षण मूक पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्थाओं को देखा व वास्तविक और सार्थक प्रयासों की सराहना की गौशाला की स्वीकृति तत्कालीन जिला कलेक्टर भीलवाड़ा महावीर शर्मा तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मनरेगा योजना में राजस्थान में सर्वप्रथम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काछोला के लिए राज्य सरकार के माध्यम से स्वीकृति जारी की गई थी जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वीकृति से संचालन तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग की सरहाना कीउ ल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2024 को जहाजपुर एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार द्वारा द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला को जहाजपुर उपखंड स्तर पर गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण और पुनीत कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया हैजिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने गौशाला में वृक्षारोपण किया जिला कलेक्टर का गौशाला में आगमन पर गौशाला के व्यवस्थापक वशंप्रदीप सिंह सौलंकी संरक्षक रमेशचंद्र बसेर, सचिव डॉ एनके सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश धाकड़ कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर मुंदडा अस्सिटेंट सेक्रेट्री प्रीतम सोनी ने तिरंगा पट्टी से स्वागत किया  

इस अवसर पर काछोला तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा गिरदावर प्रकाश मुंदडा पटवारी चंद्रवीर सिंह पुरावत मौजूद थे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel