ई-मित्र कियोस्कों के निरीक्षण के दौरान सेवाओं में अनियमितता पाए जाने पर जिले के चार कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर की कार्यवाही
दैनिक जनता आवाज | 10 Jan 2025 12:02
भीलवाड़ा/(दैनिक जनता आवाज खबर नेटवर्क) जिले में आमजन को योजनाओं का लाभ और ई-मित्र कियोस्कों पर बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की टीम ने गुरूवार को ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया।संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले के चार ई-मित्र कियोस्क धारकों के यहां सेवाओं की दर सूची और को-ब्रांडेड बैनर नही पाए गए। नियमानुसार इन कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर कार्यवाही की गयी। इस दौरान अधिकारियों ने कियोस्क संचालकों को सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को राज्य सरकार की सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो सके।निरीक्षण के दौरान एसीपी (उपनिदेशक) आबिद हुसैन अंसारी और सूचना सहायक निरंजन खोईवाल भी उपस्थित थे
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के क्षेत्र निदेशालय द्वारा के के गुप्ता को बनाया स्वच्छता का मानद रिसोर्स पर्सन
- जिला शाहपुरा पुलिस की बडी कार्यवाही 50 हजार के ईनामी अपराधी रामनिवास विश्नोई को किया गिरफ्तार,
- जहाजपुर में हुए बैवाण पर हुई पथराव की घटना के विरोध में खजूरी उप तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन बाजार हुए बंद मुस्लिम समाज के लोगों को किराए पर दे रखी दुकाने कल तक खाली करने के नोटिस
- विधायक मीणा ने किया रजवास में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
- कुराडिया सरपंच अजीत सिंह मारपीट के मामले में गिरफ्तार