जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी ने किया उपकारा गृह शाहपुरा का किया निरीक्षण
शाहपुरा/(कमलेशअग्रवाल)शुक्रवार को उपकारागृह शाहपुरा पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शाहपुरा सानिया हाशमी एवं बोर्ड ऑफ़ विजिटर्स द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया।
उपकारागृह शाहपुरा मे गठित बोर्ड ऑफ़ विजिटर्स मे उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा भरत मीणा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य चिकित्सा अधिकारी अशोक जैन, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी शहजाद व pwD से मुकेश जेल निरिक्षण के दौरान उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जेल मे छुआछूत हो तो उसकी जाँच करना था व इसके साथ ही प्रशासन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना, बंदियों की स्थिति का आकलन करना, और जेल में उपलब्ध सुविधाओं एवं सुधार कार्यक्रमों की प्रगति को परखना था। एडिजे सानिया हासमी ने कहा जेल केवल सजा देने का स्थान नहीं है, बल्कि यह सुधार और पुनर्वास का माध्यम है। जेल प्रशासन का प्रयास सराहनीय है, लेकिन बंदियों की भलाई और सुधार के लिए और अधिक कदम उठाने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान नये बंदियों की कॉउंसलिंग की गयी व सभी बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता के बारे मे बताया।
निरीक्षण के दौरान नये बंदियों की कॉउंसलिंग की गयी व सभी बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता के बारे मे बताया। कैदीयों के भोजन की गुणवत्ता, समय पर आपूर्ति और पोषण का निरिक्षण किया। कैदीयों के आवास कक्षों की स्वछता और वेंटीलेशन की स्थिति की जाँच की गयी व जेल की स्थिति मे सुधार के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी द्वारा कैदीयों की स्वास्थ्य स्थिति की जाँच की व मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई l जेल निरिक्षण के दौरान काराग्रह प्रभारी प्रहलाद गुर्जर तालुका सचिव शिवराज धाकड़ पीएलवी अभय गुर्जर, मिश्रिलाल तेली अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- रकमा प्रदेश कार्यकारिणी में मशकुर अहमद शेख प्रदेश संयुक्त सचिव व मोहम्मद फारूक रंगरेज प्रदेश उप सचिव मनोनीत
- शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
- आधे दिन बंद रहा कस्बा एसटी एससी संगठनों ने सोपा ज्ञापन भील समाज रहा समर्थन से दूर
- दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह बाजारों में जमकर की खरीदारी
- माहौल बिगड़ने के बाद पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की चलाई मुहिम अतिक्रमी स्वयं हटा रहे हैं अतिक्रमण