सफाई मित्र सुरक्षा शिविर संपन्न

रविकांत जोशी | 29 Sep 2024 10:00

जहाजपुर (रवि जोशी)नगर पालिका जहाजपुर में स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका कर्मचारीयो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान कर्मचारियों की बीपी शुगर हीमोग्लोबिन कई तरह की जांचे की गई इस दौरान डॉ महेश कसाना ईओ राघव मीणा सफाई निरीक्षक नीरज गुर्जर प्रमोद घारू रामजीवन घारू अशोक मीणा मिठन ग्वाला ऋषि राज रवि राठौड़ पार्षद रामप्रसाद रेगर पंकज घारू महेंद्र खटीक दीपक मीणा आशा देवी भूदेव आर्य सहित की उपस्थित रहेl

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel