जमीन पर कब्जा करने एवं मारपीट करने जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने के मामले में रूपनगढ़ सरपंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजमेर/रूपनगढ /(खबर नेटवर्क दैनिक जनता आवाज) अजमेर जिले के रूपनगढ़ कस्बे मैं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत एवं मारपीट कर गाली क्लोज करने के एक मामले में आरोपी सरपंच को गिरफ्तार किया है रूपनगढ पुलिस ने बताया कि किशन खटीक निवासी रूपनगढ़ द्वारा पुलिस थाना रूपनगढ पर रिपोर्ट दी कि आरोपीगण द्वारा प्रार्थी की जमीन पर जबरन जेसीबी चलाकर कब्जा करने लगे जिस पर प्रार्थी द्वारा आरोपीगण को मना करने पर आरोपीगण द्वारा प्रार्थी के साथ जाति सूचक गालियां निकाल व मारपीट कर चोटे पहुंचायी गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रूपनगढ़ पर प्रकरण संख्या 208/23 दर्ज किया जाकर वृताधिकारी वृत किशनगढ ग्रामीण द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गम्भीरता एंव अपराध की प्रकृति अनुसुचित जाति/जन जाति से सम्बन्धित होने के मध्यनजर मन पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निशा-निर्देशन व श्री दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अजमेर के सुपरवीजन में वृताधिकारी, वृत किशनगढ ग्रामीण श्री उमेश गोतम (आर.पी.एस.) द्वारा श्री भंवरसिंह राव थानाधिकारी पुलिस थाना रूपनगढ के नेतृत्व में थाना स्तर पर निम्नांकित टीम गठित कर प्रकरण में वांछित आरोपी श्री इकबाल छीपा पुत्र श्री सफी मोहम्मद उम्र 50 साल निवासी रूपनगढ पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर हाल-सरपंच ग्राम पंचायत रूपनगढ को डिटेन कर प्रकरण में अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम
भंवरसिंह राव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर नवरत्न हैड कॉनि. पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर।रतनलाल कॉनि 483 वृत कार्यालय किशनगढ ग्रामीण जिला अजमेरमोहन सारण कॉनि. 1290 पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर प्रदीप कॉनि. 2736 पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर कांस्टेबल राजेश कुमार कॉनि. 2796 पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर शामिल थे l
(वंदिता राणा) पुलिस अधीक्षक जिला-अजमेर (राज.)
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- जहाजपुर घटनाक्रम :- कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी से पार्टी आई बैकपुट पर विधायक मीणा की सक्रियता ने भाजपा को बनाया लोकप्रिय और खुद बने लोगों के दिलों के सरताज
- भाजपा नगर मंडल शाहपुरा द्वारा मनाया गया अंत्योदय दिवस एवं सदस्यता अभियान
- जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने बैठे साहू तेली समाज के सदस्य
- अधिकारी संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण - अतिरिक्त जिला कलेक्टर*
- सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 स्थगित करने व सफाई अनुभव जारी करने को लेकर वाल्मीकि समाज ने सोपा ज्ञापन