68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया दमखम

दैनिक जनता आवाज | 06 Nov 2024 02:10

शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) 68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं ने दिखाया दमखम । स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग की 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में रिद्धिमा जयपुर प्रथम, निशा शर्मा झुंझुनू द्वितीय, सुमन चौधरी जोधपुर ग्रामीण तृतीय रही । लंबी कूद में ज्योति जांगिड़ प्रथम, पायल चौधरी द्वितीय, पूजा तृतीय रही । 800 मीटर दौड़ में खुशबू डीडवाना कुचामन प्रथम, दीपिका श्रीगंगानगर द्वितीय, रिया वर्मा श्रीगंगानगर तृतीय रही । उपप्राचार्य दुर्गेश कुमार सेन ने बताया की 19 वर्ष आयु वर्ग की आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पूर्वी अलवर प्रथम, भूमि हनुमानगढ़ द्वितीय, प्रियंका गुर्जर जयपुर ग्रामीण तृतीय रही । लंबी कूद प्रतियोगिता में चांदनी कुमारी गंगानगर प्रथम, अंकित नीमकाथाना द्वितीय, आशा चौधरी जयपुर ग्रामीण तृतीय रही । 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मुस्कान खैरतल तिजारा प्रथम, अंकार चौधरी अजमेर द्वितीय, गंगा जोधपुर ग्रामीण तृतीय रही । आयोजन को सफल बनाने में नरेश कुमार पारीक, मनोज कुमार मीणा, श्रवन राम डिडेल, मनीष पालीवाल, चेतना धाबाई, मंगला पौंडरीक, धारा सिंह मीणा, राम राय मीणा, सत्यनारायण खटीक, प्रेम कुमार मीणा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, रीता धोबी, राजेश कुमार धाकड़, सिद्धांत घूसर, अमित आचार्य, विवेक जोशी, शिव प्रकाश आगीवाल लगे हुए हैं ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel