मस्जिद पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर महिलाओ का धरना प्रदर्शन शुरू

रविकांत जोशी | 14 Sep 2024 05:57

जहाजपुर (रवि जोशी) जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व प्राचीन किले से आ रहे पीतांबर राय महाराज के बैवाण पर जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम युवको द्वारा हिंदू युवकों के साथ मारपीट करने और मस्जिद के ऊपर से पथराव करने की घटना के बाद शहर का माहौल तनाव पूर्ण होने के साथी आक्रोश बढ़ गया है । वही बैवाण पर पथराव की घटना से नारी शक्ति में काफी रोष देखा गया जहां दुर्गा वाहिनी एवं कस्बे की महिलाएं सनातन धर्म की रक्षा हम करेंगे हम करेंगे पत्थर को भी कर दे पानी जय भवानी जय भवानी नारे लगाते हुए थों में डंडे लेकर सैकड़ो की संख्या में महिला एवं यूवतियां मस्जिद के बाहर पहुंच गई और अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लग गई नारी शक्ति अवैध मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर मस्जिद के बाहर पहुंचकर धरना दे रही है ।

वहीं प्रशासन ने मस्जिद के आगे बैरिकेट्स लगाकर उधर जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं । आक्रोशित महिलाओं को समझाइए करनेके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने समझाईस की परंतु महिलाएं नहीं मानी और अवैध मस्जिद को ध्वस्त करने मांग कर रही है। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार तहसीलदार रवि कुमार मीणा डिप्टी अजीत सिंह मेघवंशी थाना प्रभारी नरपत राम बाना व आसपास क्षेत्र सहित आया पुलिस जाता मस्तेदी से तैनात है और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel