जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर बैठे विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज के लोग
शाहपुरा/ (पत्रकार कमलेश अग्रवाल) शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 44 वे दिन भी अनवरत जारी
आज दिनांक 14-2-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज के सदस्य अध्यक्ष संजय पांचाल के नेतृत्व में त्रिमूर्ति चौराहे से शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की । जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज के रामलाल लोहार खजूरी दीपक लोहार मुकेश लोहार रमेश लोहार दुर्गा लाल लोहार कैलाश लोहार खजूरी धर्मवीर पांचाल सुरेश लोहार जगदीश पांचाल विनोद लोहार विकास लोहार देवराज पांचाल सोनू पांचाल राकेश लोहार जानकी देवी रितु पांचाल स्वामी लोहार अरुण लोहार सहित कई समाज जन कर्मिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन दिया। विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज के सदस्यों का जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट सदस्य राजेंद्र बोहरा रामेश्वर सोलंकी संदीप जीनगर उदय लाल बेरवा अविनाश शर्मा हांजी उस्मान मोहम्मद छिपा एवं संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पत्रिया पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोक चन्द नौलखा गोविंद सिंह हाडा अनिल शर्मा चांद सिंह मोहम्मद शरीफ ने माला पहना कर स्वागत किया और अपने विचार रखें। कवि दिनेश बंटी ने कविता सुनाकर लोगों में जोश भर दिया ।संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि कल 15 फरवरी को छिपा मुस्लिम समाज के समाजजन हाजी शमसुद्दीन भाटी एवं हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा के नेतृत्व में रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- आरक्षण से वंचित जातियों का वर्गीकरण करने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज ने सोपा ज्ञापन
- स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन
- विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
- गणेश महोत्सव मैं मंदिरों के पुजारी का सम्मान गरबा खेलने आ रही युवक युवतियों की भीड़
- मदन राठौड़ दोबारा बने निर्विरोध भाजपा प्रदेश अध्यक्ष