सर्वसम्मति से सोयल बने खटीक समाज के अध्यक्ष साफा व माला पहना समाज ने दी बधाई
Ravikant Joshi | 19 Sep 2024 02:49
जहाजपुर रवि जोशी स्थानीय खटीक समाज की बैठक आज भक्तों की झोपड़ियां रोड स्थित खटीक समाज नोहरे में संपन्न हुई । जिसमें में समाज अध्यक्ष व नई कार्य कारिणी बनाने पर चर्चा हुई समाज द्वारा सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर मिश्री लाल सोयल, उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम खींची और कोषाध्यक्ष पद पर रामधन खींची को मनोनीत किया गया। इस दौरान रामदेव खटीक महेंद्र खटीक अशोक खटीक भागचंद खटीक रामदेव सोयल शहित समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे ।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- 1 अक्टूबर को जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर हिंदू समाज का महा पड़ाव एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना
- शाहपुरा जिला बचाओ के समर्थन मे विप्र सेना द्वारा बार एसोसिएशन शाहपुरा को दिया अपना पूर्ण समर्थन
- भाजपाई नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर दिये जा रहे अनर्गल बयानो के विरोध में कांग्रेस ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया
- पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा। अपर सेशन न्यायाधीश कोर्ट शाहपुरा का फैसला
- शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को अग्रवाल समाज ने सौपा समर्थन पत्र