सर्वसम्मति से सोयल बने खटीक समाज के अध्यक्ष साफा व माला पहना समाज ने दी बधाई

Ravikant Joshi | 19 Sep 2024 02:49

जहाजपुर रवि जोशी स्थानीय खटीक समाज की बैठक आज भक्तों की झोपड़ियां रोड स्थित खटीक समाज नोहरे में संपन्न हुई । जिसमें में समाज अध्यक्ष व नई कार्य कारिणी बनाने पर चर्चा हुई समाज द्वारा सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर मिश्री लाल सोयल, उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम खींची और कोषाध्यक्ष पद पर रामधन खींची को मनोनीत किया गया। इस दौरान रामदेव खटीक महेंद्र खटीक अशोक खटीक भागचंद खटीक रामदेव सोयल शहित समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel