आधे दिन बंद रहा कस्बा एसटी एससी संगठनों ने सोपा ज्ञापन भील समाज रहा समर्थन से दूर

रविकांत जोशी | 22 Aug 2024 05:50

जहाजपुर रविकांत जोशी अनुसूचित जाति जनजाति के अखिल भारतीय संगठनों के आह्वान पर स्थानीय सर सेंट समुदाय द्वारा दोपहर 2:00 तक जहाजपुर बंद रखकर चामुंडा चौराहा सर्कल से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा आरक्षण बचाओ शंकर समिति के अध्यक्ष कालूराम मीणा समाज विकास संस्थान अध्यक्ष श्योजी राम अंबेडकर विचार सरक्षक रामकुमार बाबा भवानी राम रेगर अभय सिंह मीणा अंबेडकर विचार मंच के रामकुमार मीणा ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया l

भील समाज ने नहीं दिया समर्थन

एसटी के भील समाज के लोगों ने बंद को समर्थन नहीं देते हुए रैली में शामिल नहीं हुए भील विकास समिति के अध्यक्ष लादू लाल भील व पुखराज दुर्गेश महावीर भील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं और उनके फैसले से हम संतुष्ट होने से इस विरोध में शामिल नहीं हुए l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel