आधे दिन बंद रहा कस्बा एसटी एससी संगठनों ने सोपा ज्ञापन भील समाज रहा समर्थन से दूर
जहाजपुर रविकांत जोशी अनुसूचित जाति जनजाति के अखिल भारतीय संगठनों के आह्वान पर स्थानीय सर सेंट समुदाय द्वारा दोपहर 2:00 तक जहाजपुर बंद रखकर चामुंडा चौराहा सर्कल से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा आरक्षण बचाओ शंकर समिति के अध्यक्ष कालूराम मीणा समाज विकास संस्थान अध्यक्ष श्योजी राम अंबेडकर विचार सरक्षक रामकुमार बाबा भवानी राम रेगर अभय सिंह मीणा अंबेडकर विचार मंच के रामकुमार मीणा ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया l
भील समाज ने नहीं दिया समर्थन
एसटी के भील समाज के लोगों ने बंद को समर्थन नहीं देते हुए रैली में शामिल नहीं हुए भील विकास समिति के अध्यक्ष लादू लाल भील व पुखराज दुर्गेश महावीर भील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं और उनके फैसले से हम संतुष्ट होने से इस विरोध में शामिल नहीं हुए l

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- तस्करी कर ले जा रहे आठ गोवंशों को गोरक्षों को ने कराया मुक्त वाहन छोड़ भागे तस्कर
- सदस्यता अभियान छोटा संकल्प बड़ा परिणाम -विधायक डॉ. लालाराम बेरवा
- जिला कलेक्टर शेखावत ने की पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
- कबड्डी में रलायता,जिम्नास्टिक में धामनिया,खो खो में गणेशपुरा रहे विजेता
- सीबीएसई वेस्ट जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा रहा उप विजेता