श्रीमद् भागवत कथा आज से शुरू, कलश यात्रा में उमड़ी भीड़
कस्बे के बारह देवरा में ध्यान योगी उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू होगा l जहां भागवत कथा से पूर्व प्रातः 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा से पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा पंडितो एवं आचार्य ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्रीमद् भागवत गीता का विधि विधान से पूजा अर्चना की बाद श्रीमद् भागवत जी को टाक ट्रैक्टर एजेंसी के डायरेक्टर भंवरलाल टाक ने अपने सिर पर धारण कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ हुई जो नो चौक सदर बाजार गलगट्टी चौराहा बस स्टैंड कल्याण जी का मंदिर घास भेरू चौराहा होते हुए बारह देवरा कथा स्थल पर पहुंची कलश यात्रा के दौरान महिलाएं सर पर कलश लेकर नाचती गाती चल रही थी वहीं कलश यात्रा का कस्बे वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया l कलश यात्रा में दीपक टॉक, भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टाक, कमल बांगड़ अमित बिरला कैलाश टैपण सत्तू जाट अमित गुर्जर पवन वैष्णव,निक्की सिंगल संदीप पत्रिया, अंकित सोनी राहुल टाक, डिप्टी अजीत सिंह मेघवंशी,थाना प्रभारी नरपत राम बाना उप निरीक्षक शंकर सिंह भंवरलाल एसाई भागचंद वैष्णव हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा बनय सिंह कांस्टेबल मंगल सिंह गिर्राज सतवीर सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- विधायक मीणा ने किया शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) बोरानी का शुभारम्भ
- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न शाहपुरा में खेल की संभावनाओं को तराशा जाएगा - विधायक बैरवा
- गुरुवार को गाजे बाजे के साथ वापस ले जाया जाएगा किले पर स्थित पीतांबर राय का बैवाण मंदिर में
- प्रतापपुरा के ग्रामीणों ने खरीफ वर्ष 2024 के फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
- एक सौ बारह साल पहले बहरों को सुनाने के लिए दिल्ली में आज ही के दिन फेंका गया था पहला बम