श्रीमद् भागवत कथा आज से शुरू, कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

रविकांत जोशी | 20 Aug 2024 08:09

कस्बे के बारह देवरा में ध्यान योगी उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू होगा l जहां भागवत कथा से पूर्व प्रातः 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा से पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा पंडितो एवं आचार्य ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्रीमद् भागवत गीता का विधि विधान से पूजा अर्चना की बाद श्रीमद् भागवत जी को टाक ट्रैक्टर एजेंसी के डायरेक्टर भंवरलाल टाक ने अपने सिर पर धारण कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ हुई जो नो चौक सदर बाजार गलगट्टी चौराहा बस स्टैंड कल्याण जी का मंदिर घास भेरू चौराहा होते हुए बारह देवरा कथा स्थल पर पहुंची कलश यात्रा के दौरान महिलाएं सर पर कलश लेकर नाचती गाती चल रही थी वहीं कलश यात्रा का कस्बे वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया l कलश यात्रा में दीपक टॉक, भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टाक, कमल बांगड़ अमित बिरला कैलाश टैपण सत्तू जाट अमित गुर्जर पवन वैष्णव,निक्की सिंगल संदीप पत्रिया, अंकित सोनी राहुल टाक, डिप्टी अजीत सिंह मेघवंशी,थाना प्रभारी नरपत राम बाना उप निरीक्षक शंकर सिंह भंवरलाल एसाई भागचंद वैष्णव हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा बनय सिंह कांस्टेबल मंगल सिंह गिर्राज सतवीर सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel