पॉजिटिव खबर:- किशन मीणा ने पैसों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की पेश की मिसाल
दैनिक जनता आवाज | 03 Dec 2024 11:31
जहाजपुर (रवि जोशी) सोमवार 2 दिसंबर को अमरवासी निवासी पूर्व उपप्रधान रतनलाल सुवालका का पर्स देवली से अमरवासी के बीच में सड़क पर गिर गया था, पर्स में दस हजार रुपए नगद व जरूरी दस्तावेज एवं आधार कार्ड थे। पर्स नीम का खेड़ा गोरमगढ़ निवासी किशन लाल मीणा को सड़क पर मिल गया, किशन लाल ने पर्स रतनलाल सुवालका को घर जाकर वापस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की ।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- जैन शिक्षकों की कॉन्फ्रेंस 20 जून को स्वस्ति धाम में होगी आयोजित
- शाहपुरा कॉलेज के प्रथम तीरंदाजी धाकड़ को मिला सिल्वर व गोल्ड मेडल
- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
- विधायक मीणा ने विधानसभा में फिर उठाया अवैध अतिक्रमणो वह पत्थरबाजो की गिरफ्तारी का मुद्दा
- ई-मित्र कियोस्कों के निरीक्षण के दौरान सेवाओं में अनियमितता पाए जाने पर जिले के चार कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर की कार्यवाही