पॉजिटिव खबर:- किशन मीणा ने पैसों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की पेश की मिसाल

दैनिक जनता आवाज | 03 Dec 2024 11:31

जहाजपुर (रवि जोशी) सोमवार 2 दिसंबर को अमरवासी निवासी पूर्व उपप्रधान रतनलाल सुवालका का पर्स देवली से अमरवासी के बीच में सड़क पर गिर गया था, पर्स में दस हजार रुपए नगद व जरूरी दस्तावेज एवं आधार कार्ड थे। पर्स नीम का खेड़ा गोरमगढ़ निवासी किशन लाल मीणा को सड़क पर मिल गया, किशन लाल ने पर्स रतनलाल सुवालका को घर जाकर वापस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel