विधायक मीणा ने विधानसभा में फिर उठाया अवैध अतिक्रमणो वह पत्थरबाजो की गिरफ्तारी का मुद्दा
जहाजपुर/= (रवि जोशी) विधानसभा कि कार्यवाही के दौरान नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर बोलते हुए जहाज़पुर कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के समक्ष कहा कि *जहाज़पुर नगर पालिका क्षेत्र में मीठल शाह कि मजार के नाम पर मात्र 19 बिस्वा भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है l लेकिन कुछ आसमाजिक तत्वों ने मजार के नाम पर आस पास कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है l और सर्विस सेंटर संचालित किये जा रहे है l विधुत विभाग के कर्मचारियों से साठ गाठ कर सरकारी भूमि को अपना बताकर अवैध विधुत के कनेक्शन ले रखे है l अवैध रूप से चबूतरा बनाकर आने जाने वाली स्कूली छात्राओं से छेड़ छाड़ कि जाती है l पूर्व में भी छेड़छाड़ कि घटनाये कई बार हो चुकी है l नगर पालिका प्रशासन द्वारा पिछले दिनों मीठल शाह के आसपास के अतिक्रमण को हटाकर सिर्फ कागजी कार्यवाही कि है अवैध अतिक्रमण व मलबा अभी भी बरकरार है l*
*जहाज़पुर नगर में भगवान के बेवान पर मस्जिद से पत्थर फेकने* वाले शेष रहे अपराधियों कि गिरफ्तारिया शीघ्र करवाई जाये इसी प्रकार भवरकलां तालाब के पेटे पास के पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान हेतु आरक्षित भूमि में अतिक्रमण होने से स्वीकृत खेल मैदान का निर्माण नहीं हो पा रहा है l राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज जहाज़पुर रावतखेड़ा रास्ते पर अवैध अतिक्रमण से आवागमन सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है l
*मीठल शाह कि मजार, खेल मैदान, जहाज़पुर रावतखेड़ा मार्ग व जहाज़पुर किले के रास्ते से अवैध पक्के अतिक्रमण को हटाने कि मांग की l* साथ ही कहा कि जनजाति छात्रावास आवंटन भूमि,फल एवं सब्जी मंडी आवंटन भूमि,उपजिला अस्पताल हेतु आवंटन भूमि का सीमाज्ञान करवाते हुए नगर पालिका क्षेत्र जहाज़पुर से अवैध अतिक्रमणो को हटाने कि पुर जोर मांग की ll
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन
- जीवरक्षणम टीम का सम्मान, एकादशी पर तुलसी वितरण कार्यक्रम आयोजित
- पुलिस टीम ने दो दिन में किया चोरी का राजफास आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर
- भाजपा नगर मंडल ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती
- मदरसे को आवंटित जमीन रद्द,कलेक्टर अरविंद पोसवाल को प्राप्त हुआ जमीन निरस्तीकरण का पत्र