24 घंटे में मांगे पूरी नहीं तो सफाई कर्मचारी जाएंगे हड़ताल पर
जहाजपुर (दैनिक जनता आवाज) विभिन्न मांगों को लेकर आज अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल लोहरा के आह्वान पर नगर पालिका के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के सफाई कर्मचारी आज चेतावनी देते हुए उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को मणिपुरी नहीं होने पर 24 घंटे बाद हड़ताल पर जाने का जापान सोपा l जिसमें बताया कि राज्य सरकार द्वारा 23820 सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई उसमें अनुभव प्रमाण पत्र वाल्मिकी समाज के नहीं बनाकर उक्त गैर वाल्मिकी समाज के बनाये जा रहे है। जो न्याय संगत नहीं हैं क्योंकि 2018 की सफाई कर्मचारी भर्ती में जितने भी गैर वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मी लगें कि आज तक सफाई का कार्य नहीं किया इस बात को राज्य सरकार व राज्य सरकार का प्रशासन जानता हैं फिर भी गैर वाल्मिकी समाज को जानबूझकर अनुभव प्रमाण पत्र में प्राथमिकता दी जा रही हैं। जबकि वाल्मिकी समाज पुराने समय से लेकर आज तक परम्परागत सफाई का कार्य कर वाल्मिकी समाज को ही शत प्रतिशत भर्ती में मौका दिया जाये। इसिलिये श्रीमान्जी से निवेदन हैं कि इस भर्ती में अगर वाल्मिकी समाज को शत प्रतिशत अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाये अन्यथा 24 घंटे बाद राजस्थान के सफाई प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर जहाजपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे इस दौरान अध्यक्ष जीवण राम घारु महामंत्री शिव कुमार धारू, रवि हरिजन राकेश कुमार शाहिद सफाई कर्मचारी मौजूद रहे l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- कृष्णा हॉस्पिटल एव लैप्रोस्कोपिक सेंटर का हुआ उद्घाटन
- गणेश महोत्सव समिति ने किया अतिथियों का सम्मान
- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लाइव टेलीकास्ट आयोजित
- पूर्व विधायक स्वoमहावीर प्रसाद जीनगर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
- जिला बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन यथावत रहेगा जारीविधायक बैरवा ने अभिभाषक संस्था और संघर्ष समिति से वार्ता का भेजा प्रस्ताव