जीवरक्षणम टीम का सम्मान, एकादशी पर तुलसी वितरण कार्यक्रम आयोजित
दैनिक जनता आवाज | 14 Oct 2024 05:25
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान के नेतृत्व में सनातन मित्र मंडल, शाहपुरा द्वारा आज धरती देवरा में गौ सेवा टीम "जीवरक्षणम" का सम्मान और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एकादशी तुलसी वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सभी उपस्थितों ने जीवरक्षणम टीम के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजकों ने टीम को प्रोत्साहन स्वरूप ₹2500 की सम्मान राशि भी भेंट की।
इस अवसर पर संस्थान और मंडल के सदस्यों ने गौ सेवा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए समाज से इन कार्यों में अधिक भागीदारी की अपील की l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह बाजारों में जमकर की खरीदारी
- विधायक गोपीचंद मीणा ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण
- कस्बे में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू, भीषण गर्मी वह उमस से लोगों को मिली राहत
- समुदाय विशेष की महिला पर गाली गलौज करन माहौल बिगाड़ने का आरोप, लोगों ने की थाने में शिकायत।
- रेगर समाज ने निकाली बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा