राजस्थान में हड़ताल से करीब 30 हजार बसों के पहिए थमे, 40 लाख लोग प्रभावित, जानें क्या हैं मांग?
राजस्थान में अपनी 24 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्राइवेट बस ऑपरेटर (private bus operator) ने परिवहन विभाग के खिलाफ एक दिन की हड़ताल (Strike) की. इसके चलते प्रदेशभर में करीब 30 हजार प्राइवेट बसों के पहिए थम गए. भीलवाड़ा में भी प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा जिसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राइवेट बस संचालकों ने जगह-जगह ट्रेवल्स बसों को भी रोक दिया.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
हड़ताल के बारे में बात करते हुए प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कलीम काजी ने बताया कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो फिर अनिश्चित हड़ताल रख चक्का जाम करेंगे. आज तो हमने शांतिपूर्वक एक दिन की हड़ताल की है. अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो पूरे राजस्थान में वीडियो कोच, स्लीपर समेत सभी बसों को हड़ताल में शामिल करेंगे.
रोडवेज बसों व ट्रेनों में दिखी भीड़
निजी बस ऑपरेटरों के हड़ताल के चलते रोडवेज बसों व ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई. हर रूट पर रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा दिखा. ट्रेनों में भी सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई. इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- राज्यपाल श्री हरिभाऊ बांगडे गुरुवार को रहेंगे जिले के शाहपुरा दौरे पर
- पेपर लीक में छोटी मछलियां ही नहीं बड़े-बड़े मगरमच्छ पकड़ कर जेल में डाले जा रहे हैं अब तक 115 गिरफ्तार,,,,,,,, मुख्यमंत्री शर्मा
- दरबार हाई स्कूल में मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस
- जहाजपुर स्वर्णकार समाज के चुनाव संपन्न , सत्यवान सोनी लगातार तीसरी बार अध्यक्ष , पत्रकार सोनी विधि मंत्री मनोनीत
- बाबा श्याम की विशाल भजन संध्या शनिवार को