66 दिन से धरना जारीवार्ड पार्षद नहीं आये वार्ड की जनता के साथवार्डवासियों ने दिया संघर्ष समिति को समर्थन एवं धरना
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे हैं आंदोलन के तहत आज 66वें दिन वार्ड नंबर 11 ने दिया धरना। संघर्ष समिति सदस्य रामेश्वर सोलंकी ने बताया कि यह अभिभाषक संस्था शाहपुरा का हौसला ही है जो आज 66 दिन से इस आंदोलन को जीवंत रखे हुए हैं। सदैव हम संघर्ष समिति के आह्वान पर खड़े है। वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा ने बताया कि 28 फरवरी को जेल भरो आंदोलन में शाहपुरा के इतिहास में पहली बार आमजनों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से गिरफ्तारियां दी जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है राजस्थान सरकार को शाहपुरा जिले की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन की संपूर्ण जानकारी होने के बाद भी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया और लोकतंत्र में जनता की इस प्रकार अनदेखी का आमजन में भारी रोष है। संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया कि जो भी स्थानीय जनप्रतिनिधि जिन्होंने शाहपुरा जिले के आंदोलन में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया जनता उनको आने वाले चुनाव में करारा जवाब देगी। इस दौरान वार्ड नंबर 11 के रामेश्वर सोलंकी दुर्गा प्रसाद काबरा रमेश सर्वा रामस्वरूप खटीक राजेश सिंह राणावत राजेश टेपन राजेंद्र सुथार विनोद सोलंकी जय कुमार परमेश्वर धोबी रामस्वरूप कोली सुशील गौड़ विनीत कुमार शिव काबरा अरविंद सुखवाल मदन कहार शंकर गाडरी छोटू गाडरी मदन कंडारा लादूलाल खटीक श्याम खींची रामचंद्र कोली अशोक जैन गोविंद चेचानी रविंद्र कोली रोशन शर्मा सन्नी गांवरिया मणिशंकर रामदेव आदि वार्डवासी मौजूद थे। समिति सदस्य संयोजक रामप्रसाद जाट त्रिलोकचंद नौलखा सत्यनारायण पाठक दुर्गालाल जोशी राजेंद्र बोहरा अधिवक्ता संजय हाडा अंकित शर्मा अंकित मालू किशन खटीक अरविंद सिंह चौहान शरीफ मोहम्मद अविनाश शर्मा प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद थे।समिति सदस्य रामस्वरूप चावला ने बताया कि 9/3/25 को वार्ड संख्या 10 के वार्डवासी धरने पर रहेंगे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- मॉडल स्कूल शाहपुरा से तैराकी प्रतियोगिता में की में राष्ट्रीय स्तर पर तीन छात्राओं का चयन
- समग्र हिंदू समाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक विधायक मीणा के बीच मांगों को लेकर चल रही वार्ता
- ओम सूर्याय नमः के साथ सूर्य भगवान को नमस्कार
- मॉडल स्कूल के छात्र सिद्धार्थ धाकड़ ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में क्लस्टर लेवल पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 10 नवंबर तक करें आवेदन