गुरुवार को गाजे बाजे के साथ वापस ले जाया जाएगा किले पर स्थित पीतांबर राय का बैवाण मंदिर में
रविकांत जोशी | 16 Sep 2024 06:30
जहाजपुर में बारहवफात के आयोजन की अनुमति एसडीएम ने की निरस्त
*जहाजपुर के बाजार आज तीसरी दिन भी बंद*
*जहाजपुर _ कल्याण राय के मंदिर में रखवाया पीतांबर राय जी का बेवान*
*गुरुवार तक रहेगा यही पर*
*गुरुवार को गाजे बाजे के साथ वापस ले जाया जाएगा किले पर स्थित पीतांबर राय मंदिर में*
*एसपी राजेश कांवत ,एएसपी चंचल मिश्रा, डीवाईएसपी अजीत सिंह मेघवंशी सहित अन्य अधिकारी है तैनात*
*अतिक्रमण वाली केबिनो पर चला रात को प्रशासन का बुलडोजर*
*केबिन संचालकों के हुआ नुकसान*
*आवाम की आवाज दोषी को मिले सजा*
*जहाजपुर में पूर्णतया शांति*।
*शांति सद्भाव कायम करने के लिए आगे आए जिम्मेदार लोग*
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- हनुमान नगर थाना पुलिस ने 4 करोड़ 89 लाख कीमत का गांजा किया जप्त दो तस्कर गिरफ्तार कंटेनर जप्त
- गोरमगढ़ ग्राम को धाधोला में नहीं मिलकर गाडौली पंचायत में यथावत रखने की मांग
- शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 96 वे दिन भी अनवरत जारी
- जिसे श्रवण कर मिट जाती है सौ जन्मों जन्म की व्यथा, वो है श्रीराम कथा
- विधायक गोपीचंद मीणा ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण