भीलवाड़ा बंद की घोषणा, आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े प्रदर्शनकारी
भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक धार्मिक स्थल के बाहर गोवंश की कटी हुई पूंछ मिलने के बाद सोमवार को हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के बाजार कुछ समय के लिए बंद करवा दिए और कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसमें पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी पथराव कर रहे थे, जिसके बाद कार्रवाई करनी पड़ी। सोमवार सुबह 11.30 बजे बाद शुरू हुई पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का दौर शाम 4 बजे तक जारी रहा। इस बीच कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस और प्रशासन शहर में शांति कायम रखने की पूरी कोशिश में जुटा है। वहीं स्थित शांतिपूर्ण लेकिन तनाव बना हुआ है।
भीलवाड़ा बंद की घोषणा, आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े प्रदर्शनकारी
रविवार को भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के बाहर गाय की कटी हुई पूंछ मिली थी। इस घटना के बाद से ही हिंदू संगठनों में आक्रोश था। सोमवार को हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बाजार बंद करवा दिए और कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। कुछ लोग एसपी ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रखने पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग भी की।