जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर छिपा मुस्लिम समाज शाहपुरा के सदस्य बैठे

दैनिक जनता आवाज | 16 Feb 2025 12:43

शाहपुरा (पत्रकार कमलेश अग्रवाल) जिला बचाओ आंदोलन 45 वे दिन भी अनवरत जारी आज दिनांक 15-2-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर छिपा मुस्लिम समाज के सदस्य सदर हाजी शमसुद्दीन भाटी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की । छिपा मुस्लिम समाज के सदर हाजी शमसुद्दीन भाटी नायब सदर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम भाटी खजांची हाजी मोहम्मद हनीफ छिपा हाजी मोहम्मद उमर भाटी मोहम्मद हनीफ छिपा असलम छिपा कासिम अली, मोहम्मद उमर , मोहम्मद सलीम, इरफान मोहम्मद छिपा मोहम्मद आमीन छिपा सहित कई समाज जन कर्मिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन दिया। छिपा मुस्लिम समाज के सदस्यों का जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया रामेश्वर सोलंकी प्रवीण कुमार पारीक सत्यनारायण पाठक मिंकु रवि दत्त पॉन्डरिक एवं संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पत्रिया वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोक चन्द नौलखा कल्याणमल धाकड़ रमेशचंद्र मालू पीएलवी अभय गुर्जर राजेंद्र खटीक ने माला पहना कर स्वागत किया और अपने विचार रखें। इस अवसर पर धनराज जीनगर विनीत बुनकर परमेश्वर धोबी जगदीश घूसर पंकज पाराशर सहित कई लोग मौजूद रहे। संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि कल 16 फरवरी को पेंटर एसोसिएशन शाहपुरा रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel