दीपावली पूजन कल पटाखे खरीदने उमड़ी भीड
दैनिक जनता आवाज | 31 Oct 2024 09:35
जहाजपुर (दैनिक जनता आवाज) दीपोउत्सव पर्व को लेकर आज पटाखा बाजार में लोगों की रौनक देखी गई l जहां दीपावली पूजन को लेकर भंवर कला तालाब के पास स्थित पटाखा बाजार में पटाखा खरीदने के लिए क्षैत्र सहित कस्बे वासियों की भीड़ उमड पड़ी l पटाखा बाजार में ग्रीन पटाखे ग्रीन फुलझड़ी ग्रीन फव्वारे ग्रीन रॉकेट व ग्रीन रोशनी सहित कई प्रकार के पटाखे सजे नजर आए जिन्हें लोग बड़े ही उत्साह से खरीद रहे थे दीपोउत्सव पर्व पर पटाखा खरीदने के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा गया l