धूमधाम के साथ बाबा धाम पहुंची बाबा बिहाडा श्याम की तेईसवी वी पैदल यात्रा

रविकांत जोशी | 05 Sep 2024 01:57

जहाजपुर (यामिनी जोशी) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बिहाडा श्याम की 23 वीं पदयात्रा आज बड़े ही धूमधाम एवं गाजे बाजे के साथ बाबा बिहाडा श्याम धाम पर पहुंची l पद यात्रा गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे बस स्टैंड स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर के यहां से प्रारंभ हुई जो सदर बाजार नौ चौक घास भेरू चौराहा भवानीपुरा धौड़ नाथूण शकरगढ़ होते हुए मेज नदी के किनारे स्थित बाबा चावंडिया श्याम के धाम शाम 5:00 बजे पहुंची जहां पर महा आरती की गई जहां पैदल यात्रा के पहुंचते ही बाबा बिहाडा श्याम भक्तों को दर्शन देने पहुंचे और सभी के पंखा लगाकर आशीर्वाद दिया बाद बाबा के महाप्रसादी का भोग लगाकर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel