ठाकुर पीतांबर श्याम नहीं पहुंचे निज धाम कस्बे में वितरित हुई लॉलीपॉप

दैनिक जनता आवाज | 14 Feb 2025 11:10

जहाजपुर (रवि जोशी) 14 सितंबर 2024 को जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर किले से आ रहे पीतांबर श्याम भगवान के बेवान पर हुई पत्थर बाजी की घटना के बाद से ही आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं अन्य मांगों को लेकर हिंदू समाज द्वारा महा पडाव एवं आंदोलन किया गया lपरंतु स्थानीय राजनेताओं एवं प्रशासन द्वारा आज तक भी मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है एवं ठाकुर जी पिछले 5 महीने से अपने निज धाम नहीं पहुंच पाए हैं l पीतांबर श्याम संघर्ष समिति एवं हिंदू समाज द्वारा कई बार राजनेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मांगों पर कार्यवाही करने के लिए वार्ता की गई परंतु प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं कर हिंदू समाज संघर्ष समिति को आज दिन तक सिर्फ आश्वासन एवं लॉलीपॉप दी गई l वही आज पीतांबर श्याम समिति एवं हिंदू समाज ने काला दिवस मनाते हुए कस्बे में लॉलीपॉप वितरित की कस्बे में लॉलीपॉप वितरण करने को लेकर नगर में खासी चर्चा बनी हुई है वही आमजन का कहना है कि प्रशासन एवं राजनेताओं ने हिंदू समाज को सिर्फ अभी तक लॉलीपॉप दी है l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel