विधायक मीणा ने किया रजवास में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
जहाजपुर (दैनिक जनता आवाज) शनिवार को उपखंड क्षेत्र के ग्राम रजवास में दरबार क्रिकेट क्लब के द्वारा ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गयाग्रामीण अंचलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विधायक गोपीचंद मीणा ने आज इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि खेलों के माध्यम से ही स्वस्थ शरीर और मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है
ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी मजबूत दस्तक दे सकते हैं
उन्होंने कहा कि युवाओं के खेल भविष्य को लेकर वर्तमान भाजपा की सरकार के माध्यम से खेल संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
वही विधायक मीणा ने कहा कि अनुशासन ही खेलों के महानता है
हमें अनुशासन में रहकर सभी क्रिकेट के नियमों का पालन करना है
प्रतियोगिता की अध्यक्षता जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान कौशल देवी शर्मा
प्रधान पति किशोर कुमार शर्मा ने की
वही विशिष्ट अतिथि
भाजपा मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह
प्रदेश st मोर्चा मंत्री महेंद्र गैरुटा
सरपंच भागचंद मीणा
पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा थे
दरबार क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने विधायक गोपी चंद मीणा का साफा पहनाकर व अतिथियों को भी सफा पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर पर
दरबार क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों सहित ग्रामीण जन महिलाएं बुजुर्ग आदि उपस्थित थे
विधायक मीणा ने दरबार क्रिकेट क्लब के सभी युवा साथियों व ग्रामीण जनों ने जो मान सम्मान दिया उसका आभार प्रकट करते हुए प्रतियोगिता के सफलता की कामना की
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- सर्व धर्म विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बने जीवनसाथीसर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की आज महती आवश्यकता _ समाजसेवी सैनी। ,
- कबड्डी में रलायता,जिम्नास्टिक में धामनिया,खो खो में गणेशपुरा रहे विजेता
- दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह बाजारों में जमकर की खरीदारी
- खटीक समाज ने निकाला मंशापूर्ण महादेव का जुलूस
- भाजपा सदस्यता महाअभियान के तहत नगर में बने सदस्य