मॉडल स्कूल ने वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में फहराया परचम
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्रा वर्ग में जिले में परचम फहराया । सुजस ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल कमालपुरा में आयोजित 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल शाहपुरा की छात्राओं ने 17 वर्ष में विजेता एवं 19 वर्ष में उपविजेता चैंपियनशिप प्राप्त कर जिले में अपना दबदबा कायम किया । छात्राओं के विद्यालय आने पर विद्यालय परिवार द्वारा शानदार स्वागत किया गया । राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में विद्यालय की आठ बहनों का चयन हुआ जिसमें 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रुद्राक्षी शर्मा, सिया खान, दर्शिका लखारा, प्राची त्रिपाठी, छवि राठौड़ व 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रिंसी तेली, हर्षिता मीणा व खुशी राठौड़ का चयन हुआ । इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है । अब तक विद्यालय के 61 भैया बहनों का चयन राज्य स्तर पर हो चुका है । इस अवसर पर प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, दल प्रभारी ललित धाकड़, मनोज कुमार कुमावत, लोकेश चौधरी, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, सोहिल गौरी, अध्यापिका रतना टेलर, मोना कायमखानी, सुधा चौहान, मंजू सेन उपस्थित रहे ।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- भगवान देवनारायण की 22वी धर्म ध्वजा एवं शोभायात्रा,निकाली
- ईआरसीपी कंपनी व ग्रामीणों ने कराए परस्पर मामले दर्ज पुलिस ने 27 रॉयल्टी कर्मियों को किया शांति भंग में गिरफ्तार
- भारत विकास परिषद द्वारा भील बस्ती में दीपावली की मिठाइयां बांटी
- नवोदयन का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
- मॉडल स्कूल के छात्र सिद्धार्थ धाकड़ ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में क्लस्टर लेवल पर प्राप्त किया प्रथम स्थान