सोमवार को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री शर्मा से मिलेगा पीतांबर श्याम संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल
जहाजपुर (रवि जोशी) चार माह पूर्व 14 सितंबर को पिताम्बर श्याम महाराज के भगवान पर हुई पत्थर बाजी की घटना मे प्रशासन की कार्यवाही से असंतुष्ट समग्र हिंदू समाज का एक प्रतिनिधि दल सोमवार को प्रातः 11:00 बजे जयपुर मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को 14 सितंबर से अब तक प्रशासन द्वारा की गई असंतुष्ट कार्यवाही के बारे में अवगत कराएगा l पीतांबर श्याम संघर्ष समिति के सदस्य दीपक गुजराती ने बताया कि लम्बी प्रतीक्षा के बाद मुख्यमंत्री से मिलने का दिन व समय तय हो गया है। मुख्यमंत्री जी से वार्ता 30.12.24, सोमवार को प्रातः 11:00 रहेगी।
इस वार्ता में विभिन्न विषयों को व्यवस्थित रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा ताकि जहाजपुर की समस्याओं को उन्हें समझाया जा सके। इस वार्ता की तैयारी के लिए संघर्ष एक छोटी बैठक करेगी तथा मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद सारा निष्कर्ष हिन्दू समाज के समक्ष एक बड़ी बैठक कर रखा जाएगा।

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन 19 दिसम्बर से
- अन्तरराष्ट्रीय सरकारिता वर्ष 2025 के तहत से सम्मृद्धि के तहत सेमिनार आयोजित
- आंवटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें अधिकारी,,,,, जिला कलेक्टर शेखावत
- टीबी चैंपियंस के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
- कन्या महाविद्यालय की वित्तीय स्वीकृत हुई जारी बालिकाओं में छाई खुशी की लहर