सोमवार को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री शर्मा से मिलेगा पीतांबर श्याम संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल
जहाजपुर (रवि जोशी) चार माह पूर्व 14 सितंबर को पिताम्बर श्याम महाराज के भगवान पर हुई पत्थर बाजी की घटना मे प्रशासन की कार्यवाही से असंतुष्ट समग्र हिंदू समाज का एक प्रतिनिधि दल सोमवार को प्रातः 11:00 बजे जयपुर मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को 14 सितंबर से अब तक प्रशासन द्वारा की गई असंतुष्ट कार्यवाही के बारे में अवगत कराएगा l पीतांबर श्याम संघर्ष समिति के सदस्य दीपक गुजराती ने बताया कि लम्बी प्रतीक्षा के बाद मुख्यमंत्री से मिलने का दिन व समय तय हो गया है। मुख्यमंत्री जी से वार्ता 30.12.24, सोमवार को प्रातः 11:00 रहेगी।
इस वार्ता में विभिन्न विषयों को व्यवस्थित रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा ताकि जहाजपुर की समस्याओं को उन्हें समझाया जा सके। इस वार्ता की तैयारी के लिए संघर्ष एक छोटी बैठक करेगी तथा मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद सारा निष्कर्ष हिन्दू समाज के समक्ष एक बड़ी बैठक कर रखा जाएगा।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- आम आदमी पार्टी ने भीलवाडा की सडको पर घुम रही गायों को जल्द से जल्द गौशालाओ मे भेजने की मांग
- शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 122 वे दिन भी अनवरत जारीकिसान केसरी संघ एवं ग्रामीणों ने विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
- प्रशासन द्वारा लिपापोती कर कोमी एकता का गलत वीडियो जारी किया विरोध स्वरूप आज तीन बजे देंगे ज्ञापन
- पडेर उप तहसील के जामोली गांव मे तेजाजी का मेला भरा
- श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम में ब्रह्मलीन संत परमहंस स्वामी अमराव जी महाराज का अस्थि पूजन संपन्न