कन्या महाविद्यालय की वित्तीय स्वीकृत हुई जारी बालिकाओं में छाई खुशी की लहर
रविकांत जोशी | 01 Sep 2024 04:48
जहाजपुर (रविकांत जोशी) विधायक गोपीचंद मीणा के अथक प्रयासों से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा बजट घोषणा में की गई कन्या महाविद्यालय की वित्तीय स्वीकृति हुई जारी हो गई है जिससे क्षेत्र में अध्यनरत बालिकाओं में छाई खुशी की लहर दौड़ पड़ी lभाजपा नगर महामंत्री महेंद्र खटीक ने बताया कि बजट घोषणा के क्रियान्वित के तहत विधायक मीणा के सतत प्रयासों से जहाजपुर राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए दिनांक 31.8.2024 को माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है जल्द कॉलेज का काम प्रारंभ होगा जिससे क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च अध्ययन के लिए जहाजपुर क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा जहाजपुर के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा कन्या महाविद्यालय l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- विधायक मीणा ने विधानसभा में फिर उठाया अवैध अतिक्रमणो वह पत्थरबाजो की गिरफ्तारी का मुद्दा
- कृष्ण जाप का नाम दिलाता है कष्टो से मुक्ति,,,, महर्षि उत्तम स्वामी
- शाबाश जहाजपुर पुलिस के कांस्टेबल चोरी की बाइक बेचने आए चोर भागने लगे कॉन्स्टेबल ने पीछा कर पकड़ा
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त सोमवार को
- श्रीमद् भागवत कथा आज से शुरू, कलश यात्रा में उमड़ी भीड़