टीबी चैंपियंस के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बनेडा /(कमलेश अग्रवाल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेरा में टीबी चैंपियंस के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीबी चैंपियन वे लोग हैं, जिन्होंने टीबी का सफलतापूर्वक इलाज करवाया है और अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ये चैंपियन अब गांवों और ढाणियों में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को टीबी के लक्षणों, उपचार की प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें समुदाय को जागरूक करने और उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. बनवारी लाल यादव ने सरकार द्वारा टीबी रोगियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की। पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड मोहम्मद शरीफ ने टीबी चैंपियंस की जिम्मेदारियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि हर चैंपियन को महीने में कम से कम एक सामुदायिक गतिविधि का आयोजन करना चाहिए, जिससे टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर विनय पराशर ने कहा कि टीबी चैंपियंस को अन्य मरीजों को इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए और टीबी से जुड़े सामाजिक भेदभाव को खत्म करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। एसटीएस फारूक मोहम्मद भिश्ती ने कहा कि टीबी चैंपियन समुदाय के बीच रहकर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि उनकी बातों का ग्रामीणों पर अधिक प्रभाव पड़ता है।
पिरामल स्वास्थ्य संस्था के इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम के आयोजन ने टीबी उन्मूलन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। संस्था का मानना है कि सामुदायिक नेतृत्व और जागरूकता फैलाने वाले प्रयास टीबी मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- धाकड़ बने राजस्थान धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष
- आदर्श नगर कॉलोनी की कार्यकारिणी का गठन सोनी सरक्षक जैन बने अध्यक्ष
- वार्ड परिसीमन में अनियमितता को लेकर अंजुमन कमेटी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम समाज की राजनीतिक उपेक्षा का आरोप
- देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में समरावता की घटना के विरोध में दिया ज्ञापन, नरेश मीणा कि रिहाई की मांग
- शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को अग्रवाल समाज ने सौपा समर्थन पत्र