नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय की लगभग 70 वर्षीय पूर्व सहायिका कमला खाती द्वारा महिलाओं को सम्मानित कराया । निदेशक रामेश्वर धाकड़ ने कहा जिस देश ने नारी का मान सम्मान बनाया वही देश ने विश्व में मान सम्मान कमाया हे। राष्ट्र शक्ति नारी शक्ति का प्रतीक है ।इसलिए हमारे देश में अपराधिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ लव जिहाद के साथ धर्म परिवर्तन का दबाव की घटनाओं को रोकने के लिए ,बेटियों के साथ यौन शोषण करने वालों तथा अत्याचार करने वालो के खिलाफ कठोर कानून बनाने की केंद्र सरकार से मांग की गई तथा समाज की बहन बेटियों को शिक्षा जगत से जोड़कर आगे बढ़ाने की प्रमुखता देनी चाहिए। महिला शक्ति का मान सम्मान बढ़ने से अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करेगी तभी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाना सार्थक होगा। विद्यालय से सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा वैष्णव, श्रीमती रेखा व्यास, सत्यदेव धाकड़ ,श्रीमती सीमा चौहान, श्रीमती मंजू दाधीच ,आनंद सुथार आदि ने विचार प्रकट किए।

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- आखिरी गोपाल पंचोली उर्फ कालू महाराज की मौत का जिम्मेदार कौन
- कृष्ण जाप का नाम दिलाता है कष्टो से मुक्ति,,,, महर्षि उत्तम स्वामी
- बारह देवरा मंदिर में तीन माह में दूसरी बार चोरो दान पात्र तोड़ा ले गए नगदी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
- टीबी चैंपियंस के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
- खटीक समाज ने मनाया डूंड उत्सव