बारह देवरा मंदिर में तीन माह में दूसरी बार चोरो दान पात्र तोड़ा ले गए नगदी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

रविकांत जोशी | 31 Aug 2024 02:07

जहाजपुर (रविकांत जौशी) कस्बे में दिन-ब-दिन चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है और आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना घटित हो रही है और तीन माह में ही 12 देवरा मंदिर में चोरों द्वारा मंदिर का दान पात्र तोड़कर नगदी ले जाने की दूसरी घटना हुई है l बारह देवरा मंदिर के पुजारी शनिवार प्रातः भगवान की पूजा आरती करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मंदिर का दान पात्र टूटा देख उनके होश उड़ गए घटना की जानकारी पुजारी ने पुलिस प्रशासन को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया l थाना प्रभारी नरपत राम बाना ने बताया कि पुजारी सत्यनारायण पाराशर ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि प्रतिदिन की भांति शुक्रवार शाम को भी मंदिर में महादेव की पूजा अर्चना एवं आरती कर मंदिर के ताला लगाकर अपने घर चला गया l सुबह मंदिर पहुंचा तो दान पत्र टूटा मिला वही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई जिसमें शुक्रवार रात्रि को 11:07 मिनट पर तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में प्रवेश कर सोमेश्वर महादेव मंदिर के गेट का ताला तोड़ अंदर रखे दान पात्र का भी ताला तोड़कर उसमें से रखी नगदी चुरा लेकर फरार हो गए l पुजारी ने रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले 19 जून 2024 को भी अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की थी वही तीन माह में ही यह चोरी की दूसरी घटना है l पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है l

dja
dja

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel