मॉडल स्कूल की तीन बेटियों का इंस्पायर अवार्ड में चयन
दैनिक जनता आवाज | 08 Mar 2025 02:11
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा की कक्षा 8 की अस्मिता नैनवा, कक्षा 9 की दीपिका बलाई, कक्षा 10 की अदिति लक्षकार का चयन इंस्पायर अवार्ड 2024-25 में हुआ । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए पांच प्रतिभागियों के आवेदन किए गए जिनमें से तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ है । विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि के लिए मीणा ने प्रभारी मोना कायमखानी और सहयोगी बुद्धि प्रकाश मीणा का आभार व्यक्त किया । इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है
।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- कृष्णा हॉस्पिटल एव लैप्रोस्कोपिक सेंटर का हुआ उद्घाटन
- पुलिस टीम ने दो दिन में किया चोरी का राजफास आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर
- स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के कक्षा भैया बहनों ने संगम स्कूल भीलवाड़ा का किया विजिट
- रकमा प्रदेश कार्यकारिणी में मशकुर अहमद शेख प्रदेश संयुक्त सचिव व मोहम्मद फारूक रंगरेज प्रदेश उप सचिव मनोनीत
- विधायक मीणा संघ कार्यकर्ताओं ने जमकर खेली होली