कुराडिया सरपंच अजीत सिंह मारपीट के मामले में गिरफ्तार
जहाजपुर (रवि जोशी) रंगों के त्योहार दुलंदी के पावन पर्व पर उपखंड क्षेत्र के कुराडिया ग्राम में होली खेलते समय सरपंच अजीत सिंह मीणा द्वारा गांव के ही युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है l थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि कुलदीप सिंह पिता लक्ष्मण सिंह है राजपूत निवासी कुराडिया ने सरपंच अजीत सिंह मीणा के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दी है जिसमें बताया शुक्रवार को सुबह 12.00 बजे तक अपने घर पर होली खेल रहा था मैं अपने काकोसा के साथ अजीत सिंह राठौड के साथ होटल पर दुध लेने गये थे मेहमान घर पर थे वहां सरपंच साहब अजीत कुमार मीणा आऔर कुछ उसके दोस्त मौजुद थे उन्होने शाम को खाना खाके जाने के लिय बोला वहां अजीत सरपंच ने गोपाल मेघवंशी, सुरेश मीणा, कुलदीप मीणा आदि मौजुद थे वहां सब्जी बन रही थी उन्होने खाना खाने के लिए बोला हम वहां रुक गये आठऔर कुछ समय बाद कुलदीप कुमार मीणा दारु पीते हुऐ जलते हुये चुलहे से लकडी निकाल कर होटल के पीछे जहां हम बैठे थे वहां कुलदीप कुमार मीणा ने जलती हुई लकडी से छाती पर मारा जिससे मेरे भारी चोट आई आऔर सांस लेने में दिक्कत आई आऔर इसके बाद अजीत कुमार मीणा सरपंच ग्राम पंचायत कुराडिया मुखिया है उन्होने मेरे थप्पडो से मारा साथ मे मारपीट की जिसमें वर्तमान सरपंच अजीत मीणा उसके साथ शंकर मेघवंशी इन्होने मिलकर मारपीट की छाती पर जलती हुई लकडी से मारने के कारण छाती पर गंभीर चोट आई मेरे। मेरे गले की चैन जो सोने की थी वो भी गुम हो गई जो 11.33 ग्राम की थी आऔर नकदी को जो उन्होने निकाल लिये आऔर गुम हो गये। प्रार्थी कुलदीप सिंह राठौड कार्यवाही पुलिस थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा दिनांक 15.03.2025 समय 11.26 एएम उपरोक्त लिखित रिपोर्ट प्रार्थी कुलदीपसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी कुराडिया थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा ने उपस्थित थाना हो पेश की। मजिद दरियाप्त पर बताया कि सोने की चैन व रुपये गुम उन्होने नही निकाले। मजमून रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 115(2), 126(2), 3(5) वीएनएस का वकूवे मे आना पाया जाने से प्रकरण दर्ज कर तफतीश हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल को सौंपी गई l वहीं थाना पुलिस ने मारपीट के आरोपी सरपंच अजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां जिसे जमानत पर छोड़ा गयाl
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- कंजर समाज के युवाओं ने विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ की भाजपा की सदस्यता ग्रहण
- श्रीदेवनारायण एवं शीतलामाता मन्दिर सेवा समिति की आवश्यक योजना बैठक सम्पन्न
- ई-मित्र कियोस्कों के निरीक्षण के दौरान सेवाओं में अनियमितता पाए जाने पर जिले के चार कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर की कार्यवाही
- जिला समाप्त के विरोध में आचार्य समाज समर्थन में
- जहाजपुर दीपावली