कृष्ण जाप का नाम दिलाता है कष्टो से मुक्ति,,,, महर्षि उत्तम स्वामी

रविकांत जोशी | 26 Aug 2024 05:10

जहाजपुर रविकांत जोशी कस्बे में चल रही भागवत कथा के छठे दिन महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज ने भगवान कृष्ण के जन्म की लीलाओं के बाद का वर्णन किया उन्होंने कृष्ण की महिमा बताते हुए कहा कि कृष्ण का नाम जप मंत्र से ही मनुष्य को सांसारिक कष्ट दुख से मुक्ति मिलती है l उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में नियमित रूप से प्रभु की भक्ति और साधना करनी चाहिए कथा में गौ माता का महत्व बताते हुए कहा कि गौ माता में देवताओं का वास रहता है कभी भी गौ माता पर अत्याचार नहीं करें और उनकी नियमित रूप से देखभाल कर सेवा करें कथा में कृष्ण रुक्मणी विवाह संपन्न कराया l इस दौरान मंच से मधुर मधुर भजन चले जिस पर श्रद्धालु झूम उठे कथा के मुख्य यजमान भंवरलाल तक विधायक गोपीचंद मीणा दीपक टॉक राजेंद्र टॉक रमेश टॉक राम प्रसाद टाक वह परिजनों द्वारा भागवत कथा का पूजन कर कथा का शुभारंभ करवाया गया l

जन्माष्टमी के साथ मनाया जाएगा स्वामी जी का जन्मोत्सव l

dja
dja

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel