आरयूआईडीपी की ओर से महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शाहपुरा/(पत्रकार कमलेश अग्रवाल) राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेगर मोहल्ला तहनाल गेट पास परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। केप आरयूआईडीपी के सामाजिक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राणावत ने स्वच्छता पर जानकारी देते हुए बताया कि आरयूआईडीपी के द्वारा एफएसटीपी का कार्य स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सेप्टिक टैंकों का फिकल स्लज खुले में डालने के कारण किसी न किसी रूप में वापस अपने घरों तक पहुंच रहा है। हम कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद के रूप में खेतों में उपयोग में लिया जाएगा। इससे जो गंदगी होती थी, उससे निजात मिलेगी। वातावरण स्वच्छ रहेगा। सेप्टिक टैंक को 5 साल में खाली करवाना जरूरी है। कार्यक्रम 17 महिलाओं ने भाग लिया मोहम्मद मोहीन मंसूरी मौजूद थे।

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- ईआरसीपी कंपनी व ग्रामीणों ने कराए परस्पर मामले दर्ज पुलिस ने 27 रॉयल्टी कर्मियों को किया शांति भंग में गिरफ्तार
- मुफ्त वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
- 66 दिन से धरना जारीवार्ड पार्षद नहीं आये वार्ड की जनता के साथवार्डवासियों ने दिया संघर्ष समिति को समर्थन एवं धरना
- पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने फोर्स के साथ कस्बे में निकाला फ्लैग मार्च
- सीबीएसई वेस्ट जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा रहा उप विजेता