आरयूआईडीपी की ओर से महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दैनिक जनता आवाज | 15 Feb 2025 09:23

शाहपुरा/(पत्रकार कमलेश अग्रवाल) राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेगर मोहल्ला तहनाल गेट पास परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। केप आरयूआईडीपी के सामाजिक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राणावत ने स्वच्छता पर जानकारी देते हुए बताया कि आरयूआईडीपी के द्वारा एफएसटीपी का कार्य स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सेप्टिक टैंकों का फिकल स्लज खुले में डालने के कारण किसी न किसी रूप में वापस अपने घरों तक पहुंच रहा है। हम कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद के रूप में खेतों में उपयोग में लिया जाएगा। इससे जो गंदगी होती थी, उससे निजात मिलेगी। वातावरण स्वच्छ रहेगा। सेप्टिक टैंक को 5 साल में खाली करवाना जरूरी है। कार्यक्रम 17 महिलाओं ने भाग लिया मोहम्मद मोहीन मंसूरी मौजूद थे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel