मुफ्त वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
जहाजपुर (दैनिक जनता आवाज) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भजन लाल शर्मा ,मुख्यमंत्री राजस्थान के दिनांक 28.02.25 को उप जिला चिकित्सालय जहाजपुर मेंमुफ्त वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष नरेश मीना के द्वारा किया गया। इसकी शुरुआत चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ नईम अख्तर ने स्वयं टीका लगवा कर की एवं आमजन से टीका लगवाने की अपील की और मुफ्त वयस्क बीसीजी टीकाकरण की जानकारी दी और बताया कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु की 6 श्रेणियों -पूर्व टीबी मरीज,टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले,60+ उम्र वाले,कुपोषित वयस्क,धूम्रपान करने वाले,और मधुमेह(डायबिटीज)के मरीजों को मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीना, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक, विधायक प्रतिनिधि कैलाश टेपण, भाजपा कार्यकता अनिल भूंवालिया ,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जाट, सीनियर टीबी सुपरवाइजर लक्ष्मण मीना, नर्सिंग ऑफिसर सुनील सालवी, नर्सिंग ऑफिसर रमेश मीना,नर्सिंग ऑफिसर अंजनी पत्रिया,एएनम मधु वर्मा, राजकुमारी मीना, ज्योति बैरवा,ममता मीना कौशल्या मीना मौजूद थे।

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- सेन समाज के छात्रावास की चारदीवारी का लोकार्पण हुआ संपन्न
- गंदगी के कारण डेंगू जैसी जान लेवा बीमारियाँ और अन्य महामारियाँ फैलती हैं, स्वच्छ भारत मिशन के बजट का नहीं हो रहा सदुपयोग : केके गुप्ता
- राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली मनोहरगढ़ देवनारायण की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त
- मॉडल स्कूल की तीन बेटियों का इंस्पायर अवार्ड में चयन
- धाकड़ बने राजस्थान धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष