पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने फोर्स के साथ कस्बे में निकाला फ्लैग मार्च

रविकांत जोशी | 15 Sep 2024 02:41

जहाजपुर (रवि जोशी) कस्बे में तनाव पूर्ण महोल व धरना प्रदर्शन मध्य नजर पुलिस केआला अधिकारियों ने रेपीटएक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च बस स्टैंड सदर बाजार नो चौक चार हाटडिया, जामा मस्जिद बड़ का चौक कल्याण जीका मंदिर जय सियाराम मार्ग तकिया मस्जिद होते हुए निकाला इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा था । फ्लैग मार्च में एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा,डीवाईएसपी अजीत सिंह मेघवंशी,थाना प्रभारी नरपत राम बाना उप निरीक्षक शंकर सिंह हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा बनाया सिंह कांस्टेबल गिर्राज मंगल विकास कुमार सतवीर व फोर्स पुलिस व आरएसी के जवान तैनात है।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel