सर्व धर्म विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बने जीवनसाथीसर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की आज महती आवश्यकता _ समाजसेवी सैनी। ,
(डिग्गी/टोक) दैनिक जनता आवाज खबर नेटवर्क (आदित्य त्रिपाठी) देव उठनी एकादशी पर 12 नम्बर 2024 श्रीजी सर्व धर्म सेवा संस्थान के तत्वाधान में 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज प्रसिद्ध धर्मस्थल डिग्गी कल्याण जी के यहां पर संपन्न हुआ । जिसमे 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे । जिसमे मुख्य अतिथि बद्री नारायण सैनी हाथोज, हनुमान मीणा लालवास, ग्यारसी लाल प्रजापत मलवा पधारें और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश महाराज की पूजा अर्चना कर आयोजन प्रारम्भ किया । संस्था से जुड़े तूफान मीणा ने बताया कि
सम्मेलन कि अध्यक्षता रमेश गुर्जर , महेंद्र शर्मा के द्वारा की गई । विवाह सम्मेलन में पधारे अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी बद्री लाल सैनी, नारायण सैनी ने कहा कि श्रीजी सर्व धर्म सेवा संस्थान के तत्वाधार में सफल विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ आयोजन भी साधुवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि। सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की आज के महंगाई के जमाने में महती आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से समाज में सामाजिक समरसता बनी रहती है। उन्होंने श्रीजी सर्व धर्म सेवा संस्था को भी सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी। वहीं ट्रैक्टर में बैठाकर वर वधू की बैंड बाजा ढोल नगाड़ों के साथ निकासी , बिन्दोली निकाली गई जिसमें बार वधू के रिश्तेदारों ने नाच गान का आनंद लिया व विवाह के मंगल गीत गूंजे। आयोजन में सामूहिक भोज के दौरान सामाजिक समरसता देखने को मिली।
वहीं संस्था के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने विवाह सम्मेलन में पधारे सभी व वधुओं के साथ आने वाले मेहमानों का स्वागत किया। सचिन रमेश गुर्जर ने संस्थान के कराए गए कार्यों से अवगत कराया और बताया कि यह 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्थान द्वारा कराया गया है।
कार्यक्रम में सदस्यगण हंसराज गुर्जर, प्रचार मंत्री प्रमोद शर्मा, तूफ़ान मीणा, कप्तान मीणा, केशर लाल वर्मा, छीतर शर्मा , मुकेश शर्मा देवली, चेतन शर्मा, जीतेन्द्र जी गोनेर, सुर्ज्ञान गुर्जर उपाध्यक्ष, दीपक , सुनील मीणा, राजेंद्र नेकाडी आदि सदस्य मौजूद रहें।
____
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- आशा देवी बनी आजाद समाज पार्टी की नगर अध्यक्ष समाज में हर्ष
- राजस्थान में हड़ताल से करीब 30 हजार बसों के पहिए थमे, 40 लाख लोग प्रभावित, जानें क्या हैं मांग?
- शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत जोधपुर मिष्ठान से लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
- आरयूआईडीपी द्वारा प्रोजेक्ट पर आधारित फोटोज़, रील्स और केस स्टडीज ऑन इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स पर प्रतियोगिता का आगाज
- कामधेनु सेनिको ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा