बजरंग दल प्रखंड जहाजपुर की बैठक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल मे सम्पन्न
जहाजपुर (रवि जोशी) बजरंग दल प्रखंड की बैठक रविवार दोपहर को भक्तों की झोपड़ियां रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई l जिसमे संगठन के आगामी कार्यक्रम के साथ ही देश विदेश मे लगातार हो रहे हिंदु समाज के व्यक्तियो पर जानलेवा हमले व महिलाओ से बलात्कार के साथ ही प्रखंड क्षेत्र संगठन की गतिविधि तेज कर समाज को जागरूक करने व संगठन की कार्यकारणी विस्तार को लेकर चर्चा हुई। वही विहिप प्रखंड अध्यक्ष कैलाश जी महावर ने समाज के व्यक्तियो को देश व धर्म विरोधी गतिविधियो के प्रति जागरूक रहने व उनका रोकथाम करके मोहताज जवाब देने के लिये आह्वान किया वही प्रखंड संयोजक जितेन्द्र मीणा ने लव जिहाद व बजरंग दल से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रोकने का आह्वान किया । बैठक मे गोकुल जी खटीक, महेन्द्र माली सहसयोजक, धीरज गोस्वामी मीलन केंद्र प्रमुख, प्रतिक उपाध्याय, राकेश उपाध्याय ममहावीर माली दीपक सेना,यशवन्त सिंह,प्रकाश माली,जितेन्द्र खटीक घीसू खटीक, ओमप्रकाश शर्मा, भूपेंद्र साहू, सुरज माली हेमन्त माली, सोनू माली, निखिल मंत्री त्रिलोक साहु राकेश टांक, नरेंद्र सैनी राहुल सेनी उपस्थित रहै l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ
- जिला बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन यथावत रहेगा जारीविधायक बैरवा ने अभिभाषक संस्था और संघर्ष समिति से वार्ता का भेजा प्रस्ताव
- शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के कला संकाय में नव प्रवेश छात्र छात्रों को वैकल्पिक विषय परिवर्तन करवाने के संबंध में सौपा ज्ञापन
- उत्तम स्वामी जी व जगदीश पुरी जी महाराज व विधायक मीणा ने किया नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
- जिसे श्रवण कर मिट जाती है सौ जन्मों जन्म की व्यथा, वो है श्रीराम कथा