बजरंग दल प्रखंड जहाजपुर की बैठक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल मे सम्पन्न
जहाजपुर (रवि जोशी) बजरंग दल प्रखंड की बैठक रविवार दोपहर को भक्तों की झोपड़ियां रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई l जिसमे संगठन के आगामी कार्यक्रम के साथ ही देश विदेश मे लगातार हो रहे हिंदु समाज के व्यक्तियो पर जानलेवा हमले व महिलाओ से बलात्कार के साथ ही प्रखंड क्षेत्र संगठन की गतिविधि तेज कर समाज को जागरूक करने व संगठन की कार्यकारणी विस्तार को लेकर चर्चा हुई। वही विहिप प्रखंड अध्यक्ष कैलाश जी महावर ने समाज के व्यक्तियो को देश व धर्म विरोधी गतिविधियो के प्रति जागरूक रहने व उनका रोकथाम करके मोहताज जवाब देने के लिये आह्वान किया वही प्रखंड संयोजक जितेन्द्र मीणा ने लव जिहाद व बजरंग दल से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रोकने का आह्वान किया । बैठक मे गोकुल जी खटीक, महेन्द्र माली सहसयोजक, धीरज गोस्वामी मीलन केंद्र प्रमुख, प्रतिक उपाध्याय, राकेश उपाध्याय ममहावीर माली दीपक सेना,यशवन्त सिंह,प्रकाश माली,जितेन्द्र खटीक घीसू खटीक, ओमप्रकाश शर्मा, भूपेंद्र साहू, सुरज माली हेमन्त माली, सोनू माली, निखिल मंत्री त्रिलोक साहु राकेश टांक, नरेंद्र सैनी राहुल सेनी उपस्थित रहै l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- शाहपुरा को जिला बनाने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्षमेघवाल ने कहा दुर्भावनावश शाहपुरा से छीना जिले का दर्जा मेघवाल ने उठायी आवाज
- विधायक मीणा ने किया रजवास में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
- कुराडिया सरपंच अजीत सिंह मारपीट के मामले में गिरफ्तार
- समुदाय विशेष की महिला पर गाली गलौज करन माहौल बिगाड़ने का आरोप, लोगों ने की थाने में शिकायत।
- खबर का असर :- महाविद्यालय में वैकल्पिक विषय शुरू